गाजा सिटी अस्पताल पर किसने किया हमला? 500 से अधिक लोगों की मौत पर बोले नेतन्याहू- हमने नहीं किया

Benjamin Netanyahu on Gaza Attack: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सिटी के एक अस्पताल पर इजराइल के एक हवाई हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गयी है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ ने नहीं।

गाजा सिटी अस्पताल पर हमला, क्या बोले नेतन्याहू?

Israel Hamas War News: हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में गाजा सिटी अस्पताल में सैकड़ों लोग मारे गए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 500 लोग मारे गए और घायल हुए। इज़रायली सेना ने कहा कि उसके पास कथित बमबारी के बारे में कोई विवरण नहीं है। ऐसी जानकारी रॉयटर्स में सामने आई। गाजा सिटी अस्पताल पर हुए हमले को लेकर अब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी जवाब आ गया है।

'आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर किया हमला'

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि 'गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है।' नेतन्याहू ने आगे बोले कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ ने नहीं। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी।

इस हमले को लेकर इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) प्रवक्ता ने कहा है कि IDF की परिचालन प्रणालियों के विश्लेषण से, एक दुश्मन रॉकेट बैराज को इज़राइल की ओर ले जाया गया, जो हिट होने पर अस्पताल के आसपास से गुजरा। कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में हुई असफल गोलीबारी के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है।

End Of Feed