गाजा को लेकर आमने-सामने अमेरिका-इजराइल, नेतन्याहू ने नकारी बाइडन की सलाह

Israel Hamas War: इजराइल ने अमेरिका को सूचित किया है कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) गाजा पट्टी पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं रख पाएगा, क्योंकि हमास के फिर से संगठित होने की संभावना अधिक होगी।

इजराइल हमास संघर्ष

Israel Hamas War: हमास के खिलाफ गाजा में छिड़ी जंग में पहली बार इजराइल और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं। दअरसल, अमेरिका ने युद्ध समाप्त होने के बाद इजराइल से गाजा का नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को सौंपने का सुझाव दिया था। हालांकि, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरी तरह से अमेरिकी सुझाव को खारिज कर दिया है।

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, इजराइल सरकार ने युद्ध के बाद गाजा पट्टी के शासन को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी प्राधिकरण के सुझाव को खारिज कर दिया है। इजराइल ने अमेरिका को सूचित किया है कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) गाजा पट्टी पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं रख पाएगा, क्योंकि हमास के फिर से संगठित होने की संभावना अधिक होगी।

फिलहाल IDF के पास रहेगा नियंत्रण

इजराइल पक्ष ने यह भी कहा कि इजराइल सरकार चाहती है कि इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) फिलहाल गाजा पर नियंत्रण रखे और बाद में आगे की संभावनाओं पर चर्चा करे। इजरायली सरकार ने बताया है कि गाजा पट्टी में सत्ता पर कब्जा करने के लिए हमास का फिलिस्तीनी प्राधिकरण के वरिष्ठ नेताओं को मौत की सजा देने का इतिहास रहा है। इजराइल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) भी गाजा पट्टी का नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को सौंपने का कड़ा विरोध कर रही है।

End Of Feed