'आमने-सामने की लड़ाई के लिए हिजबुल्ला के लड़ाके हैं तैयार', इजरायल को गीदड़भभकी दे रहा लेबनान

Israel-Lebanon Conflict: हिजबुल्ला का टॉप कमांडर मारा गया है जिसके बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है। इस बीच, लेबनान ने एक बार फिर से इजरायल को गीदड़भभकी दी है। लेबनान ने कहा कि यदि वे सीमा पार करते हैं तो उसके (हिजबुल्ला) लड़ाके आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं।

इजरायल-लेबनान युद्ध

मुख्य बातें
  • क्या लेबनान में घुसी इजरायली सेना?
  • हिजबुल्ला कर रहा इस दावे को खारिज।

Israel-Lebanon Conflict: हिजबुल्ला ने इजरायल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरों को खारिज किया है। साथ ही इसने कहा कि यदि वे सीमा पार करते हैं तो उसके (हिजबुल्ला) लड़ाके आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं।

हिजबुल्ला प्रवक्ता का बड़ दावा

इजरायल द्वारा जमीनी स्तर पर अपना अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद अपने पहले बयान में हिजबुल्ला के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफी ने कहा कि इजरायल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरें “झूठे दावे” हैं।

उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला के लड़ाके उन दुश्मन ताकतों के साथ आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं, जो लेबनान में घुसने की हिम्मत करते हैं या ऐसा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को हिजबुल्ला द्वारा मध्य इजराइल की ओर मध्यम दूरी की मिसाइलें दागना केवल शुरुआत है।

End Of Feed