होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इजरायली खुफिया एजेंसी Mossad का खुलासा, अमीर यहूदियों की हत्या की साजिश में ISI शामिल

पाकिस्तानी नागरिकों को हाल ही में इजरायलियों को निशाना बनाने वाली ऐसी कई अन्य साजिशों में पकड़ा गया है।

MossadMossadMossad
Mossad

Mossad Uncovers ISI Conspiracy: इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद ने कहा है कि उसने साइप्रस में इजराइली व्यवसायियों पर हमला करने की ईरानी साजिश को विफल कर दिया है। हत्या की कोशिश में पाकिस्तान के शामिल होने का भी संकेत मिला है। ईरानी धरती पर एक आतंकवाद विरोधी अभियान में मोसाद ने सेल के प्रमुख युसेफ शाहबाजी अब्बासलिलु को पकड़ा है। यूसेफ ने जांचकर्ताओं को साइप्रस में हमले सेल को नष्ट करने के बारे में एक विस्तृत बयान दिया है।

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड से मिले निर्देश

अब्बासलिलु को ईरान में वरिष्ठ ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड अधिकारियों से विस्तृत निर्देश और हथियार मिले थे। पूछताछ के दौरान, जिसके कुछ हिस्से मीडिया के साथ साझा किए गए, उसने एक हमले के प्रयास में शामिल होना स्वीकार किया और बताया कि कैसे उसने इसे अंजाम देने की कोशिश की। इस जानकारी में कहा गया कि उसने मोसाद जांचकर्ताओं को जो जानकारी दी थी, उसके मद्देनजर साइप्रस सुरक्षा सेवाओं द्वारा एक ऑपरेशन में सेल को नष्ट कर दिया गया। जासूसी एजेंसी द्वारा जारी वीडियो फुटेज में ईरानी ने यहूदियों और इजरायलियों की हत्या की साजिश में पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता का भी खुलासा किया है। पाकिस्तानी नागरिकों को हाल ही में इजरायलियों को निशाना बनाने वाली ऐसी कई अन्य साजिशों में पकड़ा गया है।

End Of Feed