हिजबुल्ला सरगना के भाषण के दौरान इजराइल ने फिर किए हमले, IDF ने चेताया- लेबनान को भुगतने होंगे नतीजे

गुरुवार का हमला ऐसे समय हुआ जब हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह इस सप्ताह के शुरू में ईरान समर्थित लेबनानी समूह पर हुए अनगिनत विस्फोटों के बाद पहली बार भाषण दे रहा था।

हिजबुल्लाह पर हमला

Israel Strikes Lebanon: इजराइल का लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। इजराइल ने गुरुवार को भी हिजबुल्ला के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर हमला किया। हमले की शुरुआत इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने की, जिसके तुरंत बाद हिज्बुल्लाह सरगना नसरल्लाह ने देश में हाल के पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों की निंदा करते हुए भाषण दिया था। उधर, आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह हिज्बुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कमजोर करने के लिए लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है। दशकों से हिजबुल्लाह ने नागरिक घरों को हथियार बनाया है, उनके नीचे सुरंगें खोदी हैं और नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है, दक्षिणी लेबनान को युद्ध क्षेत्र में बदल दिया है।

अमेरिका और ब्रिटेन ने की संयम बरतने की अपील

इसमें कहा गया है, आईडीएफ उत्तरी इजराइल में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है ताकि लोगों को उनके घरों में लौटने और युद्ध के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके। इस बीच, अमेरिका और ब्रिटेन ने दोनों युद्धरत पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है। जहां अमेरिका ने कूटनीतिक समाधान का आह्वान करते हुए कहा कि यह संभव और जरूरी है, वहीं ब्रिटेन ने कहा कि इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तत्काल युद्धविराम होना चाहिए।

नसरल्लाह के भाषण के दौरान हमले

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे के हवाले से कहा कि अमेरिका संभावित तनाव को लेकर डरा हुआ और चिंतित है। गुरुवार का हमला ऐसे समय हुआ जब हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह इस सप्ताह के शुरू में ईरान समर्थित लेबनानी समूह पर हुए अनगिनत विस्फोटों के बाद पहली बार भाषण दे रहा था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि जैसे ही प्रसारण शुरू हुआ, इजरायली युद्धक विमानों के विस्फोटों ने बेरूत में इमारतों को हिला दिया।

End Of Feed