हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई, लेबनान में आतंकी ठिकानों पर किए हमले

Hezbollah News: हिजबुल्ला ने बुधवार रात इजरायल के किरयात शमोना शहर को निशाना बनाते हुए रॉकेट से हमले किए। इसके बाद इजरायल ने आतंकी संगठन के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। हिजबुल्ला की ओर से कम से कम आठ रॉकेट दागे गए।

Hezbollah

इजरायल ने लेबनान में आतंकी ठिकानों पर किए हवाई हमले।

Hezbollah : लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला का इजरायल पर हमला जारी है। हिजबुल्ला ने बुधवार रात इजरायल के किरयात शमोना शहर को निशाना बनाते हुए रॉकेट से हमले किए। इसके बाद इजरायल ने आतंकी संगठन के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इजरायल की ओर से कहा गया कि हिजबुल्ला की ओर से कम से कम आठ रॉकेट दागे गए। हमलों में आवास, वाहनों, स्कूल सहित बुनियादी संरचना को नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि वायु रक्षा प्रणाली ने पांच रॉकेट हमलों को नाकाम कर दिया। इनमें से एक रॉकेट खुले इलाके में गिरा।

इजरायल के शहरों पर गत 7 अक्टूबर को हमला

बता दें कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के गत सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद यह युद्ध शुरू हुआ था। उग्रवादियों ने दक्षिणी इजरायल में घुसकर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया था। पीड़ितों में अधिकतर इजरायली नागरिक थे।

दो अस्पतालों पर छापा मारा

इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी के उत्तर में दो अस्पतालों पर छापा मारा और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। इजरायल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि सेना हमास के आतंकवादियों को पूरी तरह से मिटाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के शहरों पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 45 फलस्तीनियों की मौत हो गई।

दक्षिण गाजा में अभियान

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह जंग हमास के खात्मे तक जारी रहेगी। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने युद्ध खत्म करने के लिए इजरायल पर दबाव बनाया है लेकिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि युद्ध इजरायल की जीत तक जारी रहेगा। उत्तरी गाजा में अभियान चलाने के बाद इजरायल दक्षिणी गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। हालांकि यहां उसे हमास से कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited