हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई, लेबनान में आतंकी ठिकानों पर किए हमले
Hezbollah News: हिजबुल्ला ने बुधवार रात इजरायल के किरयात शमोना शहर को निशाना बनाते हुए रॉकेट से हमले किए। इसके बाद इजरायल ने आतंकी संगठन के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। हिजबुल्ला की ओर से कम से कम आठ रॉकेट दागे गए।



इजरायल ने लेबनान में आतंकी ठिकानों पर किए हवाई हमले।
Hezbollah : लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला का इजरायल पर हमला जारी है। हिजबुल्ला ने बुधवार रात इजरायल के किरयात शमोना शहर को निशाना बनाते हुए रॉकेट से हमले किए। इसके बाद इजरायल ने आतंकी संगठन के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इजरायल की ओर से कहा गया कि हिजबुल्ला की ओर से कम से कम आठ रॉकेट दागे गए। हमलों में आवास, वाहनों, स्कूल सहित बुनियादी संरचना को नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि वायु रक्षा प्रणाली ने पांच रॉकेट हमलों को नाकाम कर दिया। इनमें से एक रॉकेट खुले इलाके में गिरा।
इजरायल के शहरों पर गत 7 अक्टूबर को हमला
बता दें कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के गत सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद यह युद्ध शुरू हुआ था। उग्रवादियों ने दक्षिणी इजरायल में घुसकर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया था। पीड़ितों में अधिकतर इजरायली नागरिक थे।
दो अस्पतालों पर छापा मारा
इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी के उत्तर में दो अस्पतालों पर छापा मारा और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। इजरायल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि सेना हमास के आतंकवादियों को पूरी तरह से मिटाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के शहरों पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 45 फलस्तीनियों की मौत हो गई।
दक्षिण गाजा में अभियान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह जंग हमास के खात्मे तक जारी रहेगी। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने युद्ध खत्म करने के लिए इजरायल पर दबाव बनाया है लेकिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि युद्ध इजरायल की जीत तक जारी रहेगा। उत्तरी गाजा में अभियान चलाने के बाद इजरायल दक्षिणी गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। हालांकि यहां उसे हमास से कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक एशिया में फिर बढ़े Covid-19 के मामले; ये दो वेरिएंट कर रहे परेशान
झूठ पर झूठ बोलने के बाद आखिर PAK ने माना भारत का लोहा, शहबाज बोले-हां, IAF ने तबाह किया नूर खान एयरबेस
Israel-Gaza War: गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ इजराइल का अभियान जारी, 27 महिलाओं और 31 बच्चे समेत गई 108 लोगों की जान
गाजा में तबाही मचाने के बाद अब यमन में इजराइल ने किया हमला, दो बंदरगाहों को बनाया निशाना
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को 25 साल की सजा; 12 से अधिक बार चाकू से किया था वार
आजादपुर मंडी की काया पलट करने को तैयार दिल्ली की रेखा सरकार, खुलेगी अटल कैंटीन और मिनी अस्पताल, 5 रुपये में भोजन के साथ होगा इलाज
2027 तक नहीं कर सकते लापरवाही, इन 2 राशियों पर है शनि ढैय्या का साया, तुरंत नोट कर लें बचने के उपाय
Dividend: शेयर रखने वालों की होगी बल्ले-बल्ले! 38 रु सीधे खाते में आएंगे, डेट तय; जानें कब?
'अज्ञानता, पूर्वाग्रह से भरे हैं पश्चिमी देश, भारत को 'नए तरीके' से देखने में फिर कर रहे चूक', रक्षा विशेषज्ञ कूपर का बड़ा बयान
Bihar Weather: बिहार में बदलते मौसम के तेवर; तेज आंधी, गर्मी और बरसात के तालमेल से सतर्क रहने की सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited