IDF को मिला एक और घातक हथियार, 'आयरन स्टिंग' से नेस्तनाबूद किए हमास के ठिकाने, Video

Israel Iron Sting system : 'आयरन स्टिंग' एक 1200 एमएम मोर्टार है जो कि लेजर एवं जीपीएस दोनों से लैस है। इसकी रेंज एक से 12 किलोमीटर है। इस सिस्टम को एल्बिट सिस्टम ने तैयार किया है। यरूशलम पोस्ट के मुताबिक इस मोर्टार को खुले एवं शहरी हालातों दोनों में इस्तेमाल होने के लिए तैयार किया गया है। वीडियो में 120 एमएम मोर्टार से दुश्मन के रॉकेट लॉन्चर को बर्बाद होते हुए दिखाया गया है।

हमास के खिलाफ 'आयरन स्टिंग' मोर्टार बम का इस्तेमाल कर रही है इजरायल की सेना।

Israel Iron Sting system : इजरायल की सेना गाजा में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है। अब उसे 'ऑयरन स्टिंग' नाम का एक और घातक एवं सटीक मार करने वाला हथियार मिल गया है। इस कारगर सिस्टम का इस्तेमाल पहली बार इजरायल की वायु सेना ने किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की मेगलान यूनिट ने 'ऑयरन स्टिंग' से हमास के उन ठिकानों को निशाना बनाया है जहां से आतंकी संगठन रॉकेट छोड़ता है। इजरायल की सेना ने इसका वीडियो जारी किया है।

इजरायल की सेना ने वीडियो जारी किया

इजरायल की वायु सेना ने X पर अपने एक पोस्ट में कहा, 'वायु सेना के सहयोग से मेगलान यूनिट ने सटीक एवं नए मोर्टार बम 'स्टील स्टिंग' सहित अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल करते हुए दर्जनों आतंकवादियों को निशाना बनाया। 'स्टील स्टिंगर' ने कैसे एक रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया, उसे देखिए।' वीडियो में 120 एमएम मोर्टार से दुश्मन के रॉकेट लॉन्चर को बर्बाद होते हुए दिखाया गया है।

एक से 12 किलोमीटर है इसकी रेंज

'आयरन स्टिंग' एक 1200 एमएम मोर्टार है जो कि लेजर एवं जीपीएस दोनों से लैस है। इसकी रेंज एक से 12 किलोमीटर है। इस सिस्टम को एल्बिट सिस्टम ने तैयार किया है। यरूशलम पोस्ट के मुताबिक इस मोर्टार को खुले एवं शहरी हालातों दोनों में इस्तेमाल होने के लिए तैयार किया गया है।

End Of Feed