इन हथियारों से हमास को मिट्टी में मिला रहा इजरायल, एक से बढ़कर एक खतरनाक बम से बना रहा निशाना

Israel Hamas War : इसके साथ ही इजराइल के पास ऐसी मिलिट्री पावर है, जो दुनिया में कम देशों के पास है। दुश्मन कहीं पर भी हो, कोई भी हो, इजराइल की मिलिट्री पावर के सामने उसका कोई दुश्मन टिक नहीं सकता। इजराइल के पास ऐसे ऐसे हथियार हैं, ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो हमास जैसे आतंकवादी संगठनों को मिट्टी में मिला देगी।

Israel Hamas War : इजरायल के उन बमों और उन हथियारों को जानना जरूरी है जिनसे वह गाजा पर हमले कर रहा है। इजरायल के छह दिनों की बमबारी में गाजा मलबे की ढेर में तब्दील हो चुका है। इजरायल हमास को चुन चुन कर खत्म कर रहा है। इजराइल के पास ऐसे ऐसे हथियार हैं, जो हथियार निकल आए तो हमास का नामोनिशान मिट जाएगा। इजराइल वैसे तो बहुत छोटा सा देश है, लेकिन इजराइल का जिगर बहुत बड़ा है। इजराइल चारों तरफ से अपने दुश्मनों से घिरा है। कम से कम पांच बड़े युद्ध लड़ चुका है। लेकिन सोचिए दिल्ली-मुंबई से भी कम आबादी वाली इजराइल और एरिया में हमारे यहां मिजोरम-मणिपुर जैसे राज्यों के बराबर के इजराइल के सामने मिडिल ईस्ट के एरिया में कोई टिक नहीं पाता।

संबंधित खबरें

इजरायल के सामने दुश्मन टिक नहीं पाते

संबंधित खबरें

इसकी वजह ये है कि इजराइल ने खुद को खतरों से लड़ने के लिए तैयार किया। एक एक नागरिक को योद्धा बनाया। इजराइल में 18 साल का होते ही 32 महीने की मिलिट्री ट्रेनिंग कंपलसरी होती है। जब भी इजराइल पर कोई संकट आता है, सभी इजराइली एक होकर मुकाबला करने के लिए पहुंच जाते हैं। अभी हमास के खात्मे वाले युद्ध में यही हो रहा है। इसके साथ ही इजराइल के पास ऐसी मिलिट्री पावर है, जो दुनिया में कम देशों के पास है। दुश्मन कहीं पर भी हो, कोई भी हो, इजराइल की मिलिट्री पावर के सामने उसका कोई दुश्मन टिक नहीं सकता। इजराइल के पास ऐसे ऐसे हथियार हैं, ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो हमास जैसे आतंकवादी संगठनों को मिट्टी में मिला देगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed