'इस बार वहां हमला करेंगे जहां छोड़ दिया है', ईरान को इजरायल की सख्त चेतावनी

Israel warning to Iran: इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने कहा, 'ईरान यदि गलती करता है और इजरायल पर दोबारा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करता है तो हमें पता है कि ईरान कैसे पहुंचना है और कैसे बहुत भीषण हमला करना है। हम उन जगहों को निशाना बनाएंगे जिन्हें हमने इस बार के अपने हमलों में छोड़ दिया है।

बीते शनिवार को ईरान पर इजरायल ने किया हवाई हमला।

मुख्य बातें
  • बीते शनिवार को इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए
  • इन हमलों में ईरान ने किसी तरह का नुकसान होने की बात नहीं कही है
  • रिपोर्टों में ईरान के कम से कम चार सैनिकों के मारे जानी की बात कही गई है

Israel warning to Iran: ईरान की ओर से आगे कोई हमला होने पर इजरायल उस पर बड़ा हमला करेगा। तेहरान की ओर से होने वाले किसी 'दुस्साहस' को लेकर इजरायल ने उसे आगाह किया है। इजरायल ने कहा है कि 'ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से यदि उसके ऊपर फिर हमला करता है तो इसका जवाब वह अपनी उन क्षमताओं से देगा जिसका इस्तेमाल उसने इस बार के हमलों में नहीं किया है।' ईरान ने बीते शनिवार को हुए हमलों के लिए इजरायल की जवाबदेही तय करने की बात कही है।

'हमें पता है कि ईरान कैसे पहुंचना है'

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने कहा, 'ईरान यदि गलती करता है और इजरायल पर दोबारा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करता है तो हमें पता है कि ईरान कैसे पहुंचना है और कैसे बहुत भीषण हमला करना है। हम उन जगहों को निशाना बनाएंगे जिन्हें हमने इस बार के अपने हमलों में छोड़ दिया है। हमने हमले क्यों किए, इसके बारे में सभी को पता है। हो सकता है कि हमें दोबारा ऐसा करने की जरूरत पड़ जाए। हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी हम अपने लक्ष्य के मध्य में हैं।'

इजरायल की जिम्मेदारी तय हो-ईरान

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास आरागची ने कहा कि इजरायल ने जो आक्रामकता दिखाई है, इसके लिए उसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। विदेश मंत्री ने इजरायल को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा, 'इजरायल ने जो आक्रामकता दिखाई है, उसकी जिम्मेदारी लेने से वह भाग नहीं सकता। उसे जवाबदेह ठहराना होगा। इस आक्रामकता का जवाब देने का अधिकार ईरान अपने पास सुरक्षित रखता है।'

End Of Feed