'इस बार वहां हमला करेंगे जहां छोड़ दिया है', ईरान को इजरायल की सख्त चेतावनी
Israel warning to Iran: इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने कहा, 'ईरान यदि गलती करता है और इजरायल पर दोबारा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करता है तो हमें पता है कि ईरान कैसे पहुंचना है और कैसे बहुत भीषण हमला करना है। हम उन जगहों को निशाना बनाएंगे जिन्हें हमने इस बार के अपने हमलों में छोड़ दिया है।
बीते शनिवार को ईरान पर इजरायल ने किया हवाई हमला।
मुख्य बातें
- बीते शनिवार को इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए
- इन हमलों में ईरान ने किसी तरह का नुकसान होने की बात नहीं कही है
- रिपोर्टों में ईरान के कम से कम चार सैनिकों के मारे जानी की बात कही गई है
Israel warning to Iran: ईरान की ओर से आगे कोई हमला होने पर इजरायल उस पर बड़ा हमला करेगा। तेहरान की ओर से होने वाले किसी 'दुस्साहस' को लेकर इजरायल ने उसे आगाह किया है। इजरायल ने कहा है कि 'ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से यदि उसके ऊपर फिर हमला करता है तो इसका जवाब वह अपनी उन क्षमताओं से देगा जिसका इस्तेमाल उसने इस बार के हमलों में नहीं किया है।' ईरान ने बीते शनिवार को हुए हमलों के लिए इजरायल की जवाबदेही तय करने की बात कही है।
'हमें पता है कि ईरान कैसे पहुंचना है'
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने कहा, 'ईरान यदि गलती करता है और इजरायल पर दोबारा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करता है तो हमें पता है कि ईरान कैसे पहुंचना है और कैसे बहुत भीषण हमला करना है। हम उन जगहों को निशाना बनाएंगे जिन्हें हमने इस बार के अपने हमलों में छोड़ दिया है। हमने हमले क्यों किए, इसके बारे में सभी को पता है। हो सकता है कि हमें दोबारा ऐसा करने की जरूरत पड़ जाए। हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी हम अपने लक्ष्य के मध्य में हैं।'
इजरायल की जिम्मेदारी तय हो-ईरान
इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास आरागची ने कहा कि इजरायल ने जो आक्रामकता दिखाई है, इसके लिए उसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। विदेश मंत्री ने इजरायल को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा, 'इजरायल ने जो आक्रामकता दिखाई है, उसकी जिम्मेदारी लेने से वह भाग नहीं सकता। उसे जवाबदेह ठहराना होगा। इस आक्रामकता का जवाब देने का अधिकार ईरान अपने पास सुरक्षित रखता है।'
बीते शनिवार को इजरायल ने ईरान पर किया हमला
बता दें कि बीते शनिवार को इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला किया। अपने इस अभियान में उसने ईरान के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।
सेटेलाइट तस्वीरों से मंगलवार को पता चला कि हमले में ईरान के ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ के महत्वपूर्ण सैन्य अड्डे को क्षति पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण किया जाता है और उसके अतंरिक्ष कार्यक्रम के तहत रॉकेट प्रक्षेपण के लिए भी इस स्थान का उपयोग किया जाता है। शाहरूद में सैन्य अड्डे पर हुए नुकसान ने इजरायल द्वारा ईरान पर किए हमले को लेकर नये सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर इसलिए क्योंकि यह हमला ऐसे क्षेत्र में हुआ, जिसे लेकर तेहरान ने पहले कोई बात नहीं कही है।
सेमनान प्रांत में सैन्य अड्डे को पहुंचा नुकसान?
ईरान ने केवल इलम, खुजेस्तान और तेहरान प्रांतों में होने वाले इजरायली हमलों की पहचान की है। उसने ग्रामीण सेमनान प्रांत में हमले के बारे में कुछ नहीं कहा है, जहां सैन्य अड्डा स्थित है। इस नुकसान से रेवोल्यूशनरी गार्ड की बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण की क्षमता भी संभावित रूप से प्रभावित होगी, जिनकी उसे इजरायल के खिलाफ जवाबी हमले के लिए आवश्यकता है। ईरान लंबे समय से इस सैन्य अड्डे पर निर्भर रहा है क्योंकि वह पश्चिम के उन उन्नत हथियारों को नहीं खरीद सकता है जिनसे इजरायल और तेहरान के खाड़ी अरब पड़ोसी वर्षों से खुद को लैस कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited