इजरायल ने सीरिया में अल-दबा सैन्य एयरपोर्ट पर किया हमला, ईरान जाने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स निलंबित

इजरायली वायु सेना ने सीरिया में अल-दबा सैन्य एयरपोर्ट पर हमला किया है। इस हमले के बाद ईरान जाने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया है।

सीरिया के अल-दबा सैन्य एयरपोर्ट पर इजरायल ने किया हवाई हमला

Israeli Air Force Attacks Al Dabaa military airport: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे विवाद के बीच इजरायल ने सीरिया के सैन्य हवाई अड्डे पर हवाई हमले किये है। हिजबुल्लाह से सम्बद्ध समाचार पत्र अल-अखबार के अनुसार, शुक्रवार दोपहर उत्तरी सीरिया के हवाई क्षेत्र में दो इंटरसेप्टर मिसाइलें फट गईं। ये विस्फोट लेबनान-सीरिया सीमा के निकट अल-क़सर और मुतरिबा कस्बों के ऊपर हुए। रिपोर्ट में दावा किया गया कि वे इजरायली विमानों को रोकने का प्रयास कर रहे थे, जिन्होंने अल कुसायर के उत्तर में अल- दबा सैन्य हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था। इस घटना के बाद तुर्किये एयरलाइंस ने ईरान के लिए जाने वाली सभी फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया है।

ईरान ने इजरायल पर हमला का दिया था आदेश

बता दें, इस हमले के कुछ दिन पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के विरोध में ईरान को सीधे इजरायल पर हमला करने का आदेश जारी किया था। इसकी जानकारी ईरानी अधिकारियों ने दी थी। अधिकारियों ने कहा था कि अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया था।
इस दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि हमला ईरान में हुआ है, इसलिए हमले का जवाब देने की जिम्मेदारी भी ईरान की है। वहीं तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और बेरूत में एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल किसी भी हमले का जोरदार जवाब देगा। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में हमास और हिजबुल्लाह सहित ईरान के प्रतिनिधियों को करारा झटका दिया है।
End Of Feed