Israel vs Lebanon: लेबनान पर फिर टूटा इजरायल का कहर, हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत; 80 घायल

Israeli Air Strike on Lebanon: लेबनान पर इजरायल का कहर टूट रहा है। इजरायली हवाई हमला में अब तक 34 की मौत हो चुकी है, जबकि 80 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि मध्य बेरूत में इजरायली हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है।

इजरायल ने लेबनान पर फिर बोला धावा।

World News: दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हुए इजरायली हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए। हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि इजरायल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में शनिवार को कई मिसाइल हमले किए जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पूर्वी और दक्षिणी लेबनान पर इजरायल का हवाई हमला

लेबनानी समाचार एजेंसी (एनएनए) के अनुसार, पूर्वी लेबनान में 24 लोग मारे गए और 44 अन्य घायल हो गए। हताहतों की सूचना बोदाई, शमुस्टार, हाफ़िर और रास अल-ऐन कस्बों के साथ-साथ फ़्लौई, ब्रिटल, हाउर ताला और बेका घाटी के गांवों से भी मिली, जो सभी बालबेक-हर्मेल इलाके में स्थित हैं।

इस बीच, दक्षिणी लेबनान में 10 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश नाबातीह के शहरों और गांवों के रहने वाले थे। एनएनए के मुताबिक अन्य मामले टायर और दक्षिण के मरजेयून जिले से रिकॉर्ड हुए। वहीं, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हिजबुल्लाह के अलग अलग बयानों के आधार पर बताया कि उसके सदस्यों ने सीमा क्षेत्र में मिसाइलों और रॉकेटों से लेबनान के शहर खियाम और उत्तरी इजरायल के किबुत्ज हनीता के साथ-साथ अवीविम और डिशोन में इजरायली सैनिकों की कई सभाओं को निशाना बनाया।

End Of Feed