रोके नहीं रुक रहा इजराइल, ईरान की धमकी बेअसर, वेस्ट बैंक पर एयरस्ट्राइक में हमास कमांडर ढेर

हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत इजराइल की ओर से हमास के वरिष्ठ नेताओं की हत्याओं की और कड़ी थी। गाजा में फिलिस्तीन के हमास आतंकवादियों और इजराइल के बीच युद्ध 11वें महीने के करीब है और चिंता बढ़ रही है कि संघर्ष पूरे मध्य पूर्व में फैल रहा है।

वेस्ट बैंक में इजराइल का हमला (फाइल फोटो)

Israeli airstrike in West Bank: ईरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को ढेर किए जाने के बाद भी इजराइल के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं। ईरान की धमकी भी इजराइल पर बेअसर है और फिलिस्तीनी संगठनों के खिलाफ उसका आक्रामक रवैया बरकरार है और लगातार हमलों को अंजाम दे रहा है। एक तरफ जहां ईरान, हिजबुल्ला और हमास, इजराइल को आंख दिखा रहे हैं वहीं दुश्मन देशों से घिरा ये देश नेतन्याहू के नेतृत्व में दुश्मनों पर लगातार वार कर रहा है। अब नए हमले में इजराइल ने वेस्ट बैंक को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की है। इसमें पांच लोगों की मौत हुई है।

हमले में हमास के एक कमांडर की मौत

कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक वाहन पर इजराइली हवाई हमले में फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के एक कमांडर की भी मौत हो गई। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि इस हमले में चार और लोग भी मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से डब्ल्यूएएफए (WAFA) की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य लोगों की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने वेस्ट बैंक के तुल्कर्म शहर के आसपास एक आतंकवादी सेल के खिलाफ हवाई हमला किया था। हमास मीडिया ने कहा कि लड़ाकू विमानों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया गया और उसके तुल्कर्म ब्रिगेड के कमांडरों में से एक मारा गया।

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद तनाव

7 अक्टूबर को गाजा में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने से पहले वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ रही थी और तब से इस क्षेत्र में लगातार इजराइली हमले के साथ हिंसा बढ़ गई है। यह उन इलाकों में से एक है जहां फिलिस्तीनी एक अलग राज्य की मांग कर रहे हैं। इस सप्ताह बुधवार को तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है। इसके एक दिन बाद बेरूत में इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फुआद शुक्र को भी ढेर कर दिया गया। वहीं, शुक्रवार को इजराइली सेना ने कहा कि जुलाई में हुए उसके हमले में हमास के सैन्य प्रमुख मो. दाएफ भी ढेर किया जा चुका है जिसकी पुष्टि अब हुई है।

End Of Feed