इजरायल ने हिज्बुल्लाह के साथ युद्धविराम को दी मंजूरी, फिर बेरूत पर भीषण हमला कर चौंकाया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यह कहने के कुछ ही देर बाद कि इजरायल और हिजबुल्लाह युद्ध विराम समझौते पर सहमत हो गए हैं, इजरायली हवाई हमलों ने बेरूत को हिलाकर रख दिया।
युद्धविराम के बीच इजरायल का लेबनान पर हमला
Israeli airstrikes shake Beirut: एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान की राजधानी पर अपने सबसे बड़े हमले के तहत बेरूत के भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला किया है। ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर पर सहमति जताई है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि सुरक्षा कैबिनेट ने हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यह कहने के कुछ ही देर बाद कि इजरायल और हिजबुल्लाह युद्ध विराम समझौते पर सहमत हो गए हैं, इजरायली हवाई हमलों ने बेरूत को हिलाकर रख दिया।
बाइडन ने किया युद्धविराम का ऐलान
राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह ने अमेरिका की मध्यस्थता से हुए शांति समझौते को स्वीकार कर लिया है, जिसे दोनों पक्षों के बीच शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए तैयार किया गया है। इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल द्वारा समझौते को मंजूरी दिए जाने के तुरंत बाद बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि युद्धविराम के हिस्से के रूप में इजरायल अगले 60 दिनों में धीरे-धीरे लेबनान से अपने सैनिकों को वापस ले लेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा मंत्रिमंडल के समक्ष समझौता प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के बीच महीनों से चल रही लड़ाई को समाप्त करना है, जो गाजा संघर्ष से भड़की थी और जिसमें हजारों लोग मारे गए और विस्थापित हुए हैं। बाइडन ने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू और लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से बात की है।
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया
उन्होंने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देशों की सरकारों ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मैं इस नतीजे तक पहुंचने में भागीदारी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने अपनी टीम को इजरायल और लेबनान की सरकारों के साथ मिलकर इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए युद्धविराम करने का निर्देश दिया है। आज हुए समझौते के तहत, कल स्थानीय समयानुसार सुबह 4:00 बजे से प्रभावी होगा और लेबनान-इजरायल सीमा पर लड़ाई समाप्त हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, यूक्रेन पर एक साथ दागे 188 Drone; मची तबाही
पाकिस्तान के बिगड़े हालात, इमरान की बीबी ने दिया भड़काऊ पैगाम, सरकार का निर्देश- उपद्रवियों को देखते ही मारे गोली
जापान में टेस्टिंग के दौरान ही रॉकेट इंजन में हुआ विस्फोट, सफेद धुएं का उठा गुबार
पाकिस्तान: इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, एक पुलिसकर्मी की मौत, 70 घायल, कई बंधक
बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बीच ISKCON ने की भारत सरकार से दखल की अपील, ढाका में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया तेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited