इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता हुआ लागू, बाइडन ने निभाई अहम भूमिका, बेरूत में जश्न

राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह ने अमेरिका की मध्यस्थता से हुए शांति समझौते को स्वीकार कर लिया है, जिसे दोनों पक्षों के बीच शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए तैयार किया गया है।

युद्धविराम के बीच इजरायल का लेबनान पर हमला

Israeli airstrikes shake Beirut: इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता आज से लागू हो गया है। समझौता लागू होने के तुरंत बाद किसी उल्लंघन की सूचना नहीं मिली है। बेरूत में स्पष्ट तौर पर जश्न के संकेत दिख रहे हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि सुरक्षा कैबिनेट ने हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है।

हालांकि, एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान की राजधानी पर अपने सबसे बड़े हमले के तहत बेरूत के भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला किया है। ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ जब इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर पर सहमति जताई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यह कहने के कुछ ही देर बाद कि इजरायल और हिजबुल्लाह युद्ध विराम समझौते पर सहमत हो गए हैं, इजरायली हवाई हमलों ने बेरूत को हिलाकर रख दिया। हालांकि, इसके बाद से कोई हमला नहीं हुआ है।

End Of Feed