इजरायल की सेना ने हमास के वरिष्ठ नेता को मार गिराया, खुद किया ये बड़ा दावा

Israel vs Hamas: इजरायल ने अपने दुश्मनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले बेरूत में हमला कर उसने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को मार गिराया, फिर ईरान ने उसके खिलाफ मिसाइल हमला किया तो माकूल जवाब दिया। इजरायल की सेना ने कहा है कि गाजा में हमास के वरिष्ठ नेता को मार गिराया।

Israel Hamas War

इजरायल हमास युद्ध।

Israeli Army's Big Claim: हिजबुल्लाह के चीफ की मारकर इजरायल ने आतंकी संगठन की कमर तोड़ दी। पहले हसन नसरुल्लाह और अब उसके दामाद को इजरायल ने जहन्नुम भेज दिया है। इस बीच इजरायल सेना ने ये दावा किया है कि उसने तीन महीने पहले एक हमले में हमास के वरिष्ठ नेता को मार दिया था।

हमास के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया

इज़राइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने तीन महीने पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया था। सेना ने कहा है कि उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर हमले में रवही मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडर मारे गए।

सोशल मीडिया पोस्ट में इजरायली सेना ने बताया है कि लगभग 3 महीने पहले, गाजा में IDF और ISA के संयुक्त हमले में, निम्नलिखित आतंकवादियों को मार गिराया गया:

  • गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा
  • समेह अल-सिराज, जिन्होंने हमास के राजनीतिक ब्यूरो और हमास की श्रम समिति में सुरक्षा पोर्टफोलियो संभाला था
  • हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के कमांडर सामी औदेह

IAF के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा में एक किलेबंद और सुसज्जित भूमिगत परिसर में छिपे आतंकवादियों पर हमला किया और उन्हें मार गिराया। यह परिसर हमास के कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप में काम करता था और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक इसके अंदर रहने में सक्षम बनाता था। IDF 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेगा और इज़राइल राज्य को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

हजारों लेबनानी नागरिक सीरिया चले गए

बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत के बाद इजरायली सेना लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर तेजी से कार्रवाई कर रही है। इसी बीच स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायली सैन्य कार्रवाई तेज होने के बाद से अब तक 52 हजार से ज्यादा लेबनानी नागरिक सीरिया चले गए हैं।अल-वतन ऑनलाइन ने सीरिया के जनरल डायरेक्टरेट ऑफ माइग्रेशन एंड पासपोर्ट के एक सूत्र के हवाले से बताया था कि लेबनानी शरणार्थियों के अलावा लगभग 1 लाख 25 हजार सीरिया के नागरिक भी अपने वतन लौट आए हैं।

पिछले शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक महत्वपूर्ण हमले में हिज्बुललाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगी मारे गए। इस हफ्ते इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू कर दिया। बुधवार को उसने लेबनान के अंदर अपने आठ सैनिकों की मौत की पुष्टि की। 8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited