Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने मारे Hamas के 1500 आतंकी, हिल गया Gaza, देख लें ये Video
इजराइल के युद्धक विमानों ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार सुबह गाजा सिटी में लगातार बमबारी की जो आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है। यह कार्रवाई तब की गयी है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्लामिक आतंकवादी समूह से ऐसा बदला लेने का संकल्प लिया है जिसकी 'गूंज कई पीढ़ियों तक सुनायी देगी।'
Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में 1707 ठिकानों को तबाह कर दिया, इजरायल ने 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जहां हमास के आतंकियों का ठिकाना था, इजराइल ने 1500 हमास आतंकियों के शव मिलने की पुष्टि की है। गौर हो कि इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिए हैं और इसके लिए 3,00,000 अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं।
जंग शुरू नहीं की लेकिन खत्म करेंगे, हमारी सजा को पीढ़ियां याद करेंगी, हमास को नेतन्याहू की चेतावनी
पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा गया और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए।हमास ने यह कहकर तनाव और बढ़ा दिया है कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा।
इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं।इजराइल ने कहा कि हमास और गाजा में अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया।
इजराइल ने और आक्रमण रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए
इजराइल के 3,00,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या वह छोटे से भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करेगा। उसने आखिरी बार 2014 में जमीनी आक्रमण किया था।इजराइल ने और आक्रमण रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं। गाजा के पास 12 से अधिक शहरों से हजारों इजराइलियों को निकाला गया है। वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं।
'हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी'
इजराइल के रविवार को युद्ध की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही ये कदम हमास के खिलाफ अभियान तेज करने का संकेत है जिससे घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में व्यापक विनाश का खतरा पैदा हो गया है।नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा, 'हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है। हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी।' इजराइली सेना ने कहा कि उसने रातभर गाजा सिटी के रीमल इलाके में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया। इस इलाके में हमास के कई मंत्रालय और इमारतें हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Hamas fighters: 'युद्ध शुरू होने के बाद से हमास में 15,000 लड़ाके जुड़े' बता रहे अमेरिकी आंकड़े
Sudan Attack: सूडान के एल-फशर शहर में एक अस्पताल पर हमला, 70 लोगों की मौत
ट्रंप की तारीफ नहीं आई काम, किम जोंग उन ने कर डाला क्रूज मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका को दे डाली चेतावनी
अमेरिका ने भारत को गणतंत्र दिवस की दी बधाई, बोले विदेश मंत्री मार्को रुबियो- हमारे बीच साझेदारी लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रही है
3 एनकाउंटर में 30 आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना का खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा ऑपरेशन, कई दहशतगर्द घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited