लेबनान पर इजरायली सेना का कहर, कई समुदायों को दिया इलाका छोड़ने का आदेश

Israel vs Lebanon: इजरायल की सेना ने सीमा के निकट लगभग 24 लेबनानी समुदायों को वहां से चले जाने का आदेश दिया। इजरायली हमलों में हिज्बुल्ला के टॉप मेंमर हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर बीते 10 दिनों में मारे गए हैं। ऐसे में लेबनान के लोग डरे हुए हैं और लगातार पलायन कर रहे हैं।

इजरायल ने लेबनानियों को दिया आदेश।

World News: इजरायल की सेना ने सीमा के निकट लेबनान के लगभग 24 समुदायों को वहां से चले जाने का आदेश दिया है। इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान में सेना भेजने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को यह आदेश दिया गया। इजरायल की सेना के अरबी प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये आदेश में दक्षिणी लेबनान के लगभग 24 समुदायों का जिक्र किया गया है और लोगों को सीमा से लगभग 60 किलोमीटर (36 मील) दूर, अवाली नदी के उत्तर में चले जाने को कहा गया है।

लेबनान की सीमा पर बड़े हमले के प्लान में इजरायल

इजरायल ने एक बड़े अभियान की योजना के तहत लेबनान की सीमा पर छोटे और सटीक हमले किए हैं। पिछले 10 दिन में इजरायली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। वहीं सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

हिजबुल्ला के खिलाफ सीमित शुरू किया अभियान

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों के खिलाफ 'सीमित, स्थानीय' अभियान शुरू कर दिया है जिससे लेबनान के इस आतंकवादी समूह के खिलाफ उसके युद्ध में एक नया मोर्चा खुल गया है। इजरायली सेना ने एक संक्षिप्त घोषणा में कहा कि वह उन इलाकों में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला कर रहा है जो इजरायली सीमा के करीब हैं और हवाई सेना तथा तोपखाना इकाइयां जमीनी बलों के सहयोग के लिए हमले कर रही हैं।

End Of Feed