Israel Hamas Conflict Video: गाजा बार्डर पर इजराइली सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, कई आतंकी हुए ढेर

गाजा बार्डर पर इजराइली सेना ने बड़ा और ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए कई आतंकियों को ढेर कर दिया है, गौर हो कि गाजा प इजरायल का एक्शन जारी है।

Gaza Border पर इजराइली सेना का ताबड़तोड़ हमला जारी है। कार्रवाई में हमास के कई ठिकाने तबाह हुए है। साथ ही कई आतंकियों को भी ढेर किया है, वहीं इजराइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका, रूस और चीन जैसी प्रमुख विश्व शक्तियों के दखल की संभावना को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं।

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट के एक प्रमुख सैन्य विशेषज्ञ प्रोफेसर जस्टिन ब्रोंक ने इस संबंध में चेताया है। बता दें कि 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमास के अब तक के सबसे घातक और वीभत्स हमले में करीब 1400 लोगों की जान ले ली। इसके बाद से ही इजरायल लगातार गाजा पर जवाबी हमला कर रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल

End Of Feed