इजराइल में दागे गए 5000 रॉकेट, हमास ने किया सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान; जानें हर अपडेट
Israeli Army Targets Gaza Strip: फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल में दर्जनों रॉकेट दागे, जिसके बाद इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में कुछ ठिकानों को निशाना बनाया। हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है।
रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजराइली सेना कर रही जवाबी कार्रवाई।
Hamas Attacks On Israel: गाजा पट्टी में सक्रिय फिलिस्तीन उग्रवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे। उग्रवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद एक बार जंग के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी।
रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजराइली सेना ने की जवाबी कार्रवाई
इजराइल की 'मैगन डेविड एडोम' बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा रॉकेट के छर्रे से 20 वर्षीय युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है। इजराइली सेना रॉकेट दागे जाने के जवाब में आमतौर पर हवाई हमले करती है, जिसकी वजह से जंग के खतरे के आसार दिखाई दे रहे हैं।
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में कुछ ठिकानों को निशाना बनाया
इजराइली सेना का कहना है कि वह गाजा पट्टी में कुछ ठिकानों को निशाना बनाकर पर हमला कर रही है। आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ एक नये सैन्य अभियान की घोषणा करने के बाद यरूशलम में हवाई हमले के लिए सतर्क करने वाले सायरन बज रहे हैं। इजराइल द्वारा रॉकेट-रोधी प्रणाली तैनात किए जाने के बाद कम से कम तीन विस्फोट की आवाज सुनी गई। इससे पहले, हमास की सैन्य शाखा के एक नेता ने दावा किया कि उसने नये सैन्य अभियान के तहत इजराइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं।
हमास के नेता ने इजराइल के खिलाफ की सैन्य अभियान की घोषणा
हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद डीफ ने कहा कि 'ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म' शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए। इजराइल ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की भी सूचना दी है। हमास के सैन्य नेता ने सभी फिलिस्तीनियों से इजराइल का 'मुकाबला' करने का आग्रह करते हुए कहा, 'हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया।' मोहम्मद डीफ का यह संदेश एक रिकॉर्डिंग के रूप में सामने आया है, क्योंकि वह सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पाकिस्तान: इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, एक पुलिसकर्मी की मौत, 70 घायल, कई बंधक
बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बीच ISKCON ने की भारत सरकार से दखल की अपील, ढाका में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया तेज
पाकिस्तान में फिर सरकार और इमरान समर्थक आमने-सामने, दंगे जैसे हालात; 1 की मौत, 70 घायल
बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं के अत्याचार के खिलाफ उठा रहे थे आवाज
तुर्किये में उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग, यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाला गया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited