हमास पर जमीन, हवा और पानी से हमला करने की तैयारी में इजारयल, 10 प्वाइंट्स में समझें ताजा हालात
Israel Hamas War : इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि 'हमास क्या करने में समर्थ है, इस बात को वह दुनिया को दिखाता आया है। अब आईडीएफ ज्यादा ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। आतंकवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है।' हालांकि, आईडीएफ ने यह नहीं बताया है कि वह हमास के खिलाफ अपना निर्णायक हमला कब करने जा रहा है।
गाजा में जमीनी हमला करने की तैयारी में है इजरायल।
Israel Hamas War : इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच युद्ध रविवार को आठवें दिन में प्रवेश कर गया। इस बीच, इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि वह जमीन, हवा और पानी से गाजा पर 'ताल मेल' के साथ हमला करने के लिए तैयार है। गाजा सीमा के पास इजरायली सैनिकों से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के बाद आईडीएफ की ओर से यह बयान आया है। हमास के सात अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल गाजा पर लगातार बमबारी करता आया है। इस लड़ाई में दोनों तरफ से अब तक 3,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल हमास युद्ध की बड़ी बातें कुछ इस प्रकार है-
- इजरायल ने लोगों से उत्तरी गाजा को छोड़कर दक्षिणी तरफ जाने के लिए छह घंटों का समय दिया था। यह मियाद शनिवार को पूरी हो गई। समझा जाता है कि आईडीएफ उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई करने जा रही है। इस आशंका में हजारों फिलस्तीनी लोग इलाके को छोड़कर जा रहे हैं।
- इन आठ दिनों के अपने हमले में इजरायल ने हमास का भारी नुकसान किया है। उत्तरी गाजा में आतंकवादी संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आईडीएफ को लगता है कि हमास के सदस्य शहर में इमारतों के नीचे सुरंगों में छिपे हुए हैं। इसलिए वह ग्राउंड ऑपरेशन करने की तैयार में है। रिपोर्टों के मुताबिक गाजा सिटी को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लेने के लिए वह कथित रूप से अपने 10,000 सैनिकों को वहां भेजने की तैयारी में है।
- इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि 'हमास क्या करने में समर्थ है, इस बात को वह दुनिया को दिखाता आया है। अब आईडीएफ ज्यादा ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। आतंकवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है।' हालांकि, आईडीएफ ने यह नहीं बताया है कि वह हमास के खिलाफ अपना निर्णायक हमला कब करने जा रहा है।
- हमास का समर्थन करने वाले ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी है। ईरान ने कहा है कि 'इजरायल यदि नरसंहार और युद्ध अपराध करता रहा तो हालात नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं और इसके दूरगामी परिणाम होंगे।' ईरान के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि हमास के नियंत्रण वाले गाजा शहर पर यदि इजरायल जमीन से हमले शुरू करता है तो तेहरान दखल देगा और उसे प्रतिरोध के रूप में 'भूकंप के तेज झटके महसूस' होंगे।
- जंग के बीच ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने दोहा में हमास पोलितब्यूरो के मुखिया इस्माइल हानियेह से मुलाकात की है। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।
- इजरायल को हर तरह से मदद पहुंचा रहे अमेरिका ने अपना दूसरा एयरक्राफ्ट करियर पूर्वी भूमध्यसागर में भेज दिया है। अमेरिका का यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड पहले से ही भूमध्य सागर में मौजूद है। आशंका है कि गाजा पर इजरायल की जमीनी कार्रवाई शुरू होने पर ईरान या हिज्बुल्ला हमास की मदद के लिए आगे आ सकते हैं और आईडीएफ पर हमला कर सकते हैं। तीसरी शक्तियों को युद्ध से दूर रखने के लिए अमेरिका के ये जंगी बेड़े समुद्र से निगरानी कर रहे हैं।
- गाजा बार्डर पर सैनिकों से मुलाकात करने के बाद नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की। युद्ध शुरू होने के बाद नेतन्याहू और बाइडेन के बीच यह पांचवी बातचीत है। पीएमओ ने कहा कि अमेरिका से मिले बिना शर्त समर्थन एवं सहयोग के लिए नेतन्याहू ने उनका आभार जताया।
- इजरायल, हिजबुल्लाह को तत्काल में अपना सबसे प्रमुख खतरा मानता है, अनुमान है कि उसके पास लगभग 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें सटीक-मारक क्षमता वाली मिसाइलें भी शामिल हैं, जो इजरायल में कहीं भी मार कर सकती हैं। हिजबुल्लाह के पास सीरिया के 12 साल के संघर्ष में भाग लेने वाले हजारों प्रशिक्षित लड़ाके और विभिन्न प्रकार के सैन्य ड्रोन भी हैं।
- शनिवार को, इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान की सीमा पर एक इजरायली ड्रोन हमले में एक ‘सेल’ मारा गया जो इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। शुक्रवार को हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर चार इजरायली ठिकानों पर कई रॉकेट दागे।
- गाजा पट्टी के चिकित्सा अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल की संभावित कार्रवाई से पूर्व करीब 35,000 लोग शरण के लिए शहर के मुख्य अस्पताल के मैदान में एकत्र हो गए हैं। शिफा अस्पताल के महानिदेशक मोहम्मद अबू सेलिम ने पुष्टि की कि अस्पताल की इमारत और परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है। शिफा पूरे गाजा पट्टी का सबसे बड़ा अस्पताल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, टैंकर में विस्फोट से 70 लोगों की मौत; कई घायल
राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की दी थी चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited