इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट का दावा, 16 साल बाद गाजा पट्टी पर खत्म हुआ हमास का नियंत्रण
आईडीएफ का कहना है कि हमास अस्पतालों का इस्तेमाल अपने लिए ढाल की तरह कर रहा है। इन अस्पतालों के नीचे बेसमेंट में हमें कंट्रोल रूम मिला। यहां आरपीजी, विस्फोटक, एके 47, हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियार रखे गए थे। हमें इस बात के सबूत भी मिले हैं कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादी इसी अस्पताल से आए थे।
गाजा में इजरायल की कार्रवाई निर्णायक दौर में पहुंच गई है।
Israel Hamas War: इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को दावा कि गाजा पट्टी पर 16 साल तक शासन करने वाले आतंकवादी संगठन हमास ने इस शहर पर नियंत्रण खो दिया है। टीवी पर अपने संबोधन में गैलेंट ने कहा कि 'हमास गाजा पर नियंत्रण खो चुका है। आतंकवादी दक्षिण की तरफ भाग रहे हैं। आम नागरिक उसके ठिकानों को लूट रहे हैं।' हालांकि, रक्षा मंत्री ने अपने दावों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिया। आईडीएफ का दावा है कि एक अस्पताल के बेसमेंट में उसे हमास का कमांड सेंटर मिला है।
गाजा में 1200 लोगों के मारे जाने का दावा
बता दें कि हमास ने जमीन, आसमान और हवा के जरिए गत 7 अक्टूबर को इजरायल के शहरों पर भीषण हमला किया। इन हमलों में इजरायल के करीब 1200 लोगों की मौत हुई। हमास ने 240 लोगों को अगवा भी किया। इसके बाद इजरायल ने जवाब हमला शुरू किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल के हमलों पर 11,240 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। गाजा मीडिया के मुताबिक इन हमलों में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई है।
हमास के खात्मे तक युद्ध जारी रहेगा-नेतन्याहू
आईडीएफ का कहना है कि हमास अस्पतालों का इस्तेमाल अपने लिए ढाल की तरह कर रहा है। इन अस्पतालों के नीचे बेसमेंट में हमें कंट्रोल रूम मिला। यहां आरपीजी, विस्फोटक, एके 47, हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियार रखे गए थे। हमें इस बात के सबूत भी मिले हैं कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादी इसी अस्पताल से आए थे। इस बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के खात्मे तक युद्ध जारी रहेगा।
हिजबुल्ला के हमले में 7 इजरायली सैनिक घायल
लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला के हमले में रविवार को सात इजराइली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गये। इजराइली सेना और बचाव सेवा ने यह जानकारी दी। यह संघर्ष ऐसे समय हुआ जब लेबनान-इजराइल सीमा पर ईरान समर्थित इस संगठन और इजराइली सेना के बीच झड़पें तेज होती जा रही हैं। इससे पश्चिम एशिया में जारी लड़ाई में एक और मोर्चे पर तनातनी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। दक्षिणी लेबनान में पांच नवंबर को हुए इजराइली हवाई हमले के बाद से लेबनान-इजराइल सीमा पर यह हमला सबसे गंभीर घटना है जिसमें नागरिक भी घायल हुए हैं। पांच नवंबर को दक्षिण लेबनान में इजराइली हवाई हमले में एक महिला एवं तीन बच्चों की जान गयी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited