Israel Palestine Conflict: इजरायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सात फिलिस्तीनियों को मार डाला

Israeli forces kill Palestinians: इजरायली सेना और पुलिस ने वेस्ट बैंक में दो अलग-अलग झड़पों में सात फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। फिलिस्तीनी सूत्रों ने ये जानकारी दी है।

israel palestine conflict

वेस्ट बैंक में दो अलग-अलग झड़पों में सात फिलिस्तीनियों को मार गिराया (फाइल फोटो)

Israeli forces kill 7 Palestinians: फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने मंगलवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकरम शिविर में इजरायली ड्रोन हमले में हमास और फतह आंदोलन से जुड़े फिलिस्तीनी आतंकवादियों सहित चार लोग मारे गए।सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली सेना ने शवों को जब्त कर लिया और फिलिस्तीनी चिकित्सकों को घायलों को अस्पताल ले जाने से रोका।

इस बीच, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अनुसार, तुलकरम के एक अस्पताल में इजरायली गोलीबारी में मारे गए एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का शव और कम से कम तीन घायल मिले।इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि सेना और पुलिस ने 'आतंकवाद विरोधी अभियान' के तहत रात भर तुलकरम क्षेत्र में छापा मारा, जिसमें सशस्त्र फिलिस्तीनी उग्रवादियों के साथ गोलीबारी की गई और सड़कों के नीचे लगाए गए अनेक विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-इजरायल ने एक हफ्ते में 63 बार की बमबारी, मारे गए 91 फिलिस्तीनी; हमास ने बताए कुल मौत के आंकड़े

बयान में कहा गया कि तुलकरम में हमास शाखा के प्रमुख अशरफ नफा को इस छापे में मार दिया गया। वह वेस्ट बैंक पर इजरायली सैनिकों के खिलाफ कई हमलों की साजिश रच रहा था और उन्हें अंजाम दे रहा था, साथ ही वह गुट में नए कार्यकर्ताओं की भर्ती भी कर रहा था।

'इजरायली सेना ने ड्रोन से सशस्त्र लोगों के एक समूह को निशाना बनाया'

इजरायली सरकार के स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने कहा कि छापे के दौरान, इजरायली सेना ने ड्रोन से सशस्त्र लोगों के एक समूह को निशाना बनाया।फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि एक अलग झड़प में, दक्षिणी वेस्ट बैंक के शहर सैर में इजरायली सेना की गोलीबारी में दो युवक मारे गए। 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक पर विभिन्न शहरों, गांवों और शिविरों में तनाव और सशस्त्र टकराव बढ़ गया है, जिसके चलते फिलिस्तीनी स्रोतों के अनुसार, 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited