Israel Palestine Conflict: इजरायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सात फिलिस्तीनियों को मार डाला

Israeli forces kill Palestinians: इजरायली सेना और पुलिस ने वेस्ट बैंक में दो अलग-अलग झड़पों में सात फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। फिलिस्तीनी सूत्रों ने ये जानकारी दी है।

वेस्ट बैंक में दो अलग-अलग झड़पों में सात फिलिस्तीनियों को मार गिराया (फाइल फोटो)

Israeli forces kill 7 Palestinians: फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने मंगलवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकरम शिविर में इजरायली ड्रोन हमले में हमास और फतह आंदोलन से जुड़े फिलिस्तीनी आतंकवादियों सहित चार लोग मारे गए।सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली सेना ने शवों को जब्त कर लिया और फिलिस्तीनी चिकित्सकों को घायलों को अस्पताल ले जाने से रोका।

इस बीच, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अनुसार, तुलकरम के एक अस्पताल में इजरायली गोलीबारी में मारे गए एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का शव और कम से कम तीन घायल मिले।इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि सेना और पुलिस ने 'आतंकवाद विरोधी अभियान' के तहत रात भर तुलकरम क्षेत्र में छापा मारा, जिसमें सशस्त्र फिलिस्तीनी उग्रवादियों के साथ गोलीबारी की गई और सड़कों के नीचे लगाए गए अनेक विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया।

End Of Feed