इजराइल के बंधकों को गाजा में संघर्ष विराम से पहले नहीं छोड़ा जाएगा- सिनवार की मौत के बाद हमास की धमकी

हमास के कब्जे में गाजा में अभी करीब 100 बंधक हैं और इजराइल के अनुसार करीब 30 बंधक मारे जा चुके हैं। ये बंधक कहां है, इजराइल को पता नहीं है।

इजराइल के हमले के बाद गाजा का एक क्षेत्र

हमास के नेता याह्या सिनवार को इजराइल मार चुका है। याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद ये कहा जा रहा था कि इजराइल के बंधक अब रिहा हो जाएंगे, लेकिन हमास ने साफ कर दिया है कि युद्ध विराम से पहले इजराइली बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा।

गाजा में संघर्ष विराम हो

हमास ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उसका नेता याह्या सिनवार गाजा में इजराइली बलों के हमले में मारा गया है। साथ ही चरमपंथी संगठन ने अपना यह रुख दोहराया कि एक साल पहले इजराइल से बंधक बनाए गए लोगों को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा जब तक गाजा में संघर्ष विराम नहीं होता और इजराइली सैनिकों की वापसी नहीं होती।

End Of Feed