वेस्ट बैंक में 20 साल बाद इजरायल का सबसे बड़ा ऑपरेशन, जेनिन में जमीन-आसमान से बरसाई आग

Israel-Palestinian Fighting: रिपोर्टों में स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इजरायल के हमलों में फलस्तीन में नौ लोगों की मौत हुई और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने अपनी कार्रवाई की यह कहते हुए बचाव किया है कि वह 'जेनिन जो कि आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बना हुआ है' उस पर रोक लगा रहा है।

जेनिन में शरणार्थी कैंप को इजरायल ने बनाया है निशाना।

Israel-Palestinian Fighting: इजरायल और फलस्तीन एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर भीषण हमले कर रहे हैं। वेस्ट बैंक के इलाके जेनिन शरणार्थी कैंप पर इजरायल की कार्रवाई के बाद इलाके में नए सिरे से तनाव उभर आया है। इजरायल का दावा है कि इस कैंप में फलस्तीनी आतंकवादी छिपे हैं। इस कैंप को निशाना बनाकर इजरायल की ओर से जमीनी एवं हवाई हमले हुए हैं। बताया जा रहा है कि बीते 20 सालों में वेस्ट बैंक में इजरायल का यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है। सोमवार तड़के इलाके में ड्रोन से भी हमले हुए।

हमलों में फलस्तीन के 9 लोग मारे गए

रिपोर्टों में स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इजरायल के हमलों में फलस्तीन में नौ लोगों की मौत हुई और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने अपनी कार्रवाई की यह कहते हुए बचाव किया है कि वह 'जेनिन जो कि आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बना हुआ है' उस पर रोक लगा रहा है जबकि फलस्तीन ने इसे 'युद्ध अपराध' बताया है। यह हमला ऐसे वक्त में किया गया है, जब इजरायली बस्तियों पर सिलसिलेवार हमलों के जवाब में कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए देश सरकार पर दबाव बढ़ा है। पिछले सप्ताह इजरायली बस्तियों पर किए गए हमलों में चार लोगों की मौत हो गई थी।

End Of Feed