गाजा में रुका कत्लेआम! इजराइल ने इस शर्त पर युद्धविराम का किया एलान

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में अधिक से अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष के दौरान सामरिक विराम की घोषणा की। सेना ने बताया कि इजराइल के नियंत्रण वाले केरेम शालोम चौराहे तक सहायता ट्रकों को पहुंचाने के उद्देश्य से सामरिक विराम की घोषणा की गई है, जिसके बाद ये ट्रक गाजा के अन्य भागों में सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए सलाह-ए-दीन राजमार्ग पर सुरक्षित रूप से जा सकेंगे।

इजराइल हमास युद्ध

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच बीते अक्टूबर से युद्ध छिड़ा हुआ है। इजराइली सेना ने रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में अधिक से अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष के दौरान सामरिक विराम की घोषणा की। सेना ने बताया कि राफा में सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक 'सामरिक विराम' रहेगा और अगले आदेश तक यह प्रभावी रहेगा।
सेना ने बताया कि इजराइल के नियंत्रण वाले केरेम शालोम चौराहे तक सहायता ट्रकों को पहुंचाने के उद्देश्य से सामरिक विराम की घोषणा की गई है, जिसके बाद ये ट्रक गाजा के अन्य भागों में सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए सलाह-ए-दीन राजमार्ग पर सुरक्षित रूप से जा सकेंगे।
केरेम शालोम मार्ग वह मार्ग है जहां से इजराइली सेना को सहायता-सामग्री पहुंचाई जाती है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के साथ समन्वय कर संघर्ष के दौरान सामरिक विराम की घोषणा की गई है।
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Gandhi Jayanti Rangoli Designs: 2 अक्टूबर को 2 मिनट में बनाएं ऐसी खास रंगोली, यहां देखें गांधी जयंती स्पेशल रंगोली डिजाइन्स

Lal Bahadur Shashtri Quotes: लोगों को प्रेरित करते हैं लाल बहादुर शास्त्री के ये अनमोल विचार, यहां देखें शास्त्री जयंती स्पेशल कोट्स इन हिंदी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 कोट्स, यहां देखें शास्त्री जयंती के शुभकामना संदेश और फोटोज

Gandhi Jayanti Hindi Shayari: यूँ ही रहने दो हश्र तक ये जनाजा किस ने उठा दिया.. गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं हिंदी के ये खूबसूरत शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: आज है गांधी जयंती, इन हिंदी के संदेशों के साथ अपनों को दीजिए महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई