गाजा पट्टी के अल-शिफा अस्पताल में इजरायल का ऑपरेशन, हमास बोला-रेड के लिए अमेरिका जिम्मेदार, देखें तस्वीरें

Israel Hamas War: अल-शिफा अस्पताल पर इजरायल की कार्रवाई की अंतरराष्ट्रीय स्तर आलोचना हो रही है। जंग की शुरुआत से ही इजरायल के साथ खड़े अमेरिका ने कहा है कि वह अस्पताल में हवाई हमलों का समर्थन नहीं करता। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका नहीं चाहता कि अस्पताल के अंदर खून-खराबा हो।

आईडीएफ का कहना है कि वह गाजा सिटी के अस्पताल में दाखिल हुई है।

Israel Hamas War: इजरायली सेना आईडीएफ ने कहा है कि वह गाजा सिटी के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में दाखिल हुई है और वहां पर तलाशी अभियान चला रही है। आईडीएफ का आरोप है कि हमास ने इस अस्पताल के नीचे अपना कमांड सेंटर बनाया है। अस्पताल के नीचे बने तहखाने का इस्तेमाल वह अपने सैन्य अभियान एवं बंधकों को छिपाकर रखने के लिए करता था। रिपोर्टों के मुताबिक आईडीएफ की यह रेड अस्पताल में सैकड़ों मरीजों एवं मेडिकल कर्मियों की मौजूदगी में हुई। खास बात यह है कि इस अस्पताल में मरीजों का इलाज तो हो ही रहा है, बड़ी संख्या में विस्थापित हुए लोग भी यहां शरण लिए हुए हैं।

अमेरिका ने कहा-अस्पताल पर हवाई हमले का समर्थन नहीं करते

Israel Hamas War

अस्पताल पर इजरायल की कार्रवाई की अंतरराष्ट्रीय स्तर आलोचना हो रही है। जंग की शुरुआत से ही इजरायल के साथ खड़े अमेरिका ने भी कहा है कि वह अस्पताल में हवाई हमलों का समर्थन नहीं करता। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका नहीं चाहता कि अस्पताल के अंदर खून-खराबा हो।

हमास का दावा-अस्पताल पर रेड के लिए अमेरिका जिम्मेदार

Israel Hamas War

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने बुधवार को कहा कि अल शिफा अस्पताल पर रेड और हमले के लिए वह इजरायल एवं अमेरिका को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराता है। हमास का दावा है कि अस्पताल पर कार्रवाई के लिए इजरायल को अमेरिका से 'हरी झंडी' मिली।

End Of Feed