इजराइली मिलिट्री इंटेलीजेंस प्रमुख ने दिया इस्तीफा, कहा- आज भी उस काले दिन के साथ जी रहा हूं

इजराइल का अनुमान है कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा पकड़े गए 129 बंदी गाजा में रह गए हैं, जिनमें वे 34 लोग भी शामिल हैं जिनके बारे में सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं।

इजलाइली सैन्य इंटेलीजेंस प्रमुख अहरोन हलीवा

Israeli military Intelligence Chief Resigns: इजराइल के सैन्य खुफिया प्रमुख ने अक्टूबर में हमास के आतंकवादी हमले के बाद हुई नाकामी की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। मेजर जनरल अहरोन हलीवा ने कहा कि वह अभी भी उस काले दिन के साथ जी रहे हैं। उधर, गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए सोमवार का दिन ताजा खौफ का दिन रहा। क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने पिछले तीन दिनों में खान यूनिस शहर के एक अस्पताल में इजराइली बलों द्वारा मारे गए और दफनाए गए लगभग 200 शवों को खोजा है।

अहरोन हलीवा का इस्तीफा

इस संबंध में पूछे जाने पप इजरायली सेना ने कहा कि हम इस मामले पर आपको जल्द बताएंगे। अहरोन हलीवा हमास के हमले को रोकने में विफल रहने के कारण पद छोड़ने वाले पहले शीर्ष इजराइली अधिकारी हैं। इस हमले के बाद इजराइल की सरकार और सेना पर कई सवाल उठे थे। हलीवा ने अपने इस्तीफे में कहा कि मेरी कमान के तहत खुफिया प्रभाग उस कार्य पर खरा नहीं उतरा जो हमें सौंपा गया था। तब से मैं उस काले दिन के साथ जी रहा हूं।

इजराइल में अब भी हमास के हमले और अपनों को खोने का दर्द महसूस किया जा रहा है। जब सोमवार रात को यहूदी फसह की छुट्टी शुरू हुई तो पीड़ित परिवारों से आग्रह किया गया कि वे गाजा में बंधक बनाए गए लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए टेबल पर एक खाली सीट छोड़ दें।

End Of Feed