सैन्य खुफिया चीफ ने मानी अपनी नाकामी, कहा-नहीं रोक पाए इजरायल पर 7 अक्टूबर वाला हमास का हमला, पद छोड़ा

Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर के हमास के इस हमले को इजरायल की खुफिया एजेंसी की बहुत बड़ी नाकामी के तौर पर देखा गया। अब सैन्य गुफ्तचर विभाग के प्रमुख अहरोन हलीवा ने माना है कि हमास के हमलों को वह रोक नहीं पाए।

इजरायल हमास युद्ध

Israel-Hamas War: फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने गत सात अक्टूबर को इजरायल पर जमीन, हवा और समुद्र के जरिए भीषण हमला किया। हमास के इस हमले को देखकर दुनिया दंग रह गई। इस हमले पर इजरायल भी हैरान रह गया क्योंकि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया एजेंसियों में शुमार उसकी इंटेलिजेंस एजेंसी को इस हमले की भनक तक नहीं लगी। इसे इजरायल की खुफिया एजेंसी की बहुत बड़ी नाकामी के तौर पर देखा गया। अब सैन्य गुफ्तचर विभाग के प्रमुख अहरोन हलीवा ने माना है कि हमास के हमलों को वह रोक नहीं पाए। हलीवा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पद छोड़ने वाले पहले बड़े अधिकारी

बता दें कि इजरायल के सैन्य खुफिया प्रमुख हलीवा, हमास के हमले संबंधी विफलता को लेकर पद छोड़ने वाले पहले वरिष्ठ इजराइली अधिकारी हैं। हलीवा ने अक्टूबर में कहा था कि उस हमले को नहीं रोक पाने की वह जिम्मेदारी लेते हैं, जिसने इजरायल की सुरक्षा में सेंध लगाई थी।
End Of Feed