Israel-Lebanon War: इजरायल ने दे दी खुली चेतावनी, दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों को खाली कर दो...

Israeli Military Issued Warning: लेबनान में इजरायल का जमीनी अभियान जारी है, इस दौरान लोगों में खौफ पसरा हुआ है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हमले लगातार जारी हैं। इसी बीच इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों के लोगों से जगह खाली करने को कहा है और चेतावनी जारी की है।

इजराइल ने लेबनान में तेज किया ग्राउंड ऑपरेशन

Israel-Lebanon War: फिलिस्तीन, ईरान, लेबनान, सीरिया जैसे देशों से आर-पार करने के लिए इजरायल अब पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। यही वजह है कि उसने अपने दुश्मनों पर हमलों का सिलसिला तेज कर दिया है। इजरायली हमलों की वजह से लेबनान में सबसे ज्यादा खौफ देखा जा रहा है। इस बीच इजरायली सेना ने संयुक्त राष्ट्र के एक बफर जोन के उत्तर में स्थित दक्षिण लेबनान के इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की है।

दक्षिणी लेबनान के लोगों से जगह खाली करने को कहा

इजरायल की सेना ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों के लोगों से जगह खाली करने को कहा। यह क्षेत्र 2006 के युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘बफर जोन’ के उत्तर में स्थित है। इस चेतावनी से दक्षिणी लेबनान में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के संभावित विस्तार का संकेत मिलता है, जो अब तक सीमावर्ती क्षेत्रों तक ही सीमित थी।

इजरायली हमलों की वजह से 12 लाख लोग विस्थापित

इजरायली हवाई हमलों के कारण लेबनान में विस्थापित लोगों की कुल संख्या लगभग 12 लाख हो गई है। लेबनानी मंत्रिपरिषद की डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट यूनिट ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, विस्थापित लोग अन्य क्षेत्रों में अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। वे, मकान किराए पर ले रहे हैं या सार्वजनिक या निजी जगहों पर शरण ले रहे हैं। वहीं हजारों अन्य लोग सीरिया में प्रवेश कर गए हैं।
End Of Feed