क्या है गाजा पर 'परमाणु बम' गिराने से जुड़ा विवाद? नेतन्याहू ने इजराइली मंत्री को किया निलंबित

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच छिड़ा युद्ध थमने के नाम नहीं ले रहा है। इस बीच इजराइली विमानों ने गाजा के शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक इजराइली मंत्री ने गाजा पर 'परमाणु बम' गिराने को विकल्प कहा तो पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

Israel Hamas War Benjamin Netanyahu

'परमाणु बम' गिराने को विकल्प कहने वाले इजराइली मंत्री निलंबित।

Nuclear Bomb Attack News: इजराइल सरकार में दक्षिणपंथी ओत्जामा यहूडिट पार्टी से एक मंत्री ने रविवार का कहा कि हमास शासित गाजापट्टी पर परमाणु बम गिराना 'एक विकल्प' है। उनके इस बयान के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने उन्हें अनिश्चितकाल के लिए सरकारी बैठकों से निलंबित कर दिया। एक रेडियो साक्षात्कार में यरूशलम विषयक एवं विरासत मंत्री अमिचाई इलियाहू ने कहा कि 'गाजा में ऐसा कोई नहीं है जो लड़ाई में शामिल नहीं है', ऐसे में पट्टी को मानवीय सहायता प्रदान करना ‘एक विफलता’ होगी। जब उनसे कहा गया कि जब उनकी दृष्टि से गाजा में सभी लड़ाके हैं तो क्या गाजा पट्टी पर परमाणु हमला 'एक विकल्प' है तो उन्होंने कहा, “यह एक तरीका है।”

मंत्री अमिचाई इलियाहू की टिप्पणी पर विवाद

उनकी इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष, दोनों ही नाराज हो गये हैं एवं विपक्ष ने उन्हें सरकार से बाहर करने की मांग की। इस नाराजगी के बाद इलियाहू अपने बयान से पीछे हट गये और उन्होंने इसे ‘अतिश्योक्तिपूर्ण’ टिप्पणी बताया। उन्होंने कहा, 'यह सभी समझदार लोगों के लिए स्पष्ट है कि परमाणु (बम) के बारे में यह टिप्पणी महज एक अतिश्योक्ति है। हमें वाकई आतंक के प्रति जबर्दस्त जवाबी कार्रवाई दिखाने की जरूरत है जिससे नाजियों एवं उनके समर्थकों को स्पष्ट हो जाए कि आतंकवाद महत्वहीन है...।'

प्रधानमंत्री कार्यालय ने निलंबन की जानकारी दी

उन्होंने तनाव को दूर करने के प्रयास में कहा, 'साथ ही, यह स्पष्ट है कि इजराइल बंधकों को जिंदा एवं सेहतमंद स्थिति में वापस लाने के दायित्व से बंधा है।' इस बीच, प्रधानमंत्री ने इलियाहू को अनिश्चितकाल के लिए सरकारी बैठकों से निलंबित कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। उसने कहा कि इलियाहू युद्ध संबंधी निर्णय लेने वाली मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति का हिस्सा नहीं हैं। नेतान्यहू ने इस टिप्पणी को ‘सच से परे’ बताया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इजराइल और आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्सेज) यह सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के उच्च मापदंडों के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं कि बेगुनाह लोगों को कोई नुकसान न हो। हम जीत सुनिश्चित करने तक ऐसा करते रहेंगे।'

गाजा के शरणार्थी शिविर पर हमला, 40 लोगों की मौत

इजराइली युद्धक विमानों ने रविवार तड़के गाजा पट्टी में एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिका ने आम नागरिकों को राहत देने के लिए इजराइल से कुछ वक्त के लिए हमले रोकने की अपील की थी, लेकिन इजराइल का कहना है कि वह गाजा में हमास शासकों को कुचलने के लिए अपने हमले जारी रखेगा। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन, फ्रांस की राजधानी पेरिस, जर्मनी की राजधानी बर्लिन और अन्य यूरोपीय शहरों में फलस्तीन समर्थक हजारों लोगों ने गाजा में इजराइली बमबारी रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited