जंग शुरू नहीं की लेकिन खत्म करेंगे, हमारी सजा को पीढ़ियां याद करेंगी, हमास को नेतन्याहू की चेतावनी

Benjamin Netanyahu Warns Hamas: देश को संबोधित करते हूए नेतन्याहू ने कहा, 'इजरायल युद्ध के दौर से गुजर रहा है। हमने इस युद्ध को शुरू नहीं किया। यह बेहद ही क्रूर एवं वहशी तरीके से हम पर थोपा गया। चूंकि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है लेकिन हम इस इसे खत्म करेंगे।' हमास के हमलों में इजरायल में अब तक करीब 900 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमास के हमलों में इजरायल को भारी क्षति पहुंची है।

Israel War: आतंकवादी संगठन हमास को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने मंगलवार कहो कहा कि 'इस युद्ध को इजरायल ने शुरू नहीं किया लेकिन हम इसे खत्म करेंगे।' टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह पहली बार है जब इजरायल तीन लाख सैनिकों को सीमा की तरफ भेजा है। इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए लगातार हवाई हमले कर रहा है। लेबनान सीमा पर हिज्बुल्ला की घुसपैठ रोकने के लिए भी उसने पूरी तैयारी की है।

वहशी तरीके से युद्ध हम पर थोपा गया

देश को संबोधित करते हूए नेतन्याहू ने कहा, 'इजरायल युद्ध के दौर से गुजर रहा है। हमने इस युद्ध को शुरू नहीं किया। यह बेहद ही क्रूर एवं वहशी तरीके से हम पर थोपा गया। चूंकि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है लेकिन हम इस इसे खत्म करेंगे।' शनिवार सुबह जल, थल और नभ के जरिए हुए हमास के अचानक हमलों में अब तक इजरायल में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2300 लोग घायल हैं।

हमास ने ऐतिहासिक भूल की-बेंजामिन

पीएम ने कहा कि इसकी कीमत हमास को चुकानी पड़ेगी और वह इसे लंबे समय तक याद रखेगा। उन्होंने कहा, 'हमास यह समझेगा कि हम पर हमला कर उसने एक ऐतिहासिक भूल की है। हम ऐसी सजा देंगे जिसे हमास और इजरायल के अन्य दुश्मन दशकों तक नहीं भूलेंगे।' हमास के बर्बर हमलों के लिए बेंजामिन ने इसकी तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से की।

End Of Feed