इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सीरिया के बफर जोन का किया दौरान, सुरक्षा का लिया जायजा

World News: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया के ‘बफर जोन' का दौरा किया। यूएन के अनुसार सीरिया में 8,80,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए। वहीं फलस्तीन ने बताया है कि गाजा में इजरायली हमले में एक ही परिवार के कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।

बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इजरायल

Netanyahu Visits Syria's Buffer Zone: सीरिया में हिंसक संघर्ष के बाद इस देश से जुड़े आए दिन बड़े और कई सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने बड़ा कदम उठाते गपए मंगलवार को सीरिया से लगे ‘बफर जोन’ का दौरा किया है।

नेतन्याहू ने किया सीरिया के बफर जोन का दौरा

इजरायली पीएएम बेंजामिन नेतन्याहू, सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के बेदखल होने के बाद पिछले कुछ दिनों में इजरायल द्वारा कब्जा किए गए ‘बफर जोन’ में सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इजरायल के किसी नेता ने सीरियाई क्षेत्र में पहली बार प्रवेश किया है।

सीरिया में 8,80,000 से अधिक लोग हुए विस्थापित

सीरिया में हिंसक संघर्ष बढ़ने के बाद 8,80,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायताकर्ताओं ने यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के सहयोगियों ने अनुमान लगाया है कि लगभग 6 प्रतिशत विस्थापित कम से कम एक प्रकार की विकलांगता के साथ जी रहे हैं। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा, "वापसी की गतिविधियां तेज हुई हैं, सहयोगियों ने रविवार को 2,20,000 से अधिक लोगों के लौटने की सूचना दी है। वहीं, इसके अतिरिक्त, 40,000 से अधिक विस्थापित लोग पूर्वोत्तर सीरिया में लगभग 250 सामूहिक केंद्रों में रह रहे हैं।"

End Of Feed