Al Jazeera के दफ्तर में घुसे इजरायली सैनिक, ऑफिस को बंद करने का दिया आदेश
Israel Hamas War: इजरायल ने वेस्ट बैंक से चल रहे कतर के मीडिया हाउस अलजरीरा को बंद करने का आदेश दिया है।
अलजजीरा को इजरायल ने बंद करने का आदेश दिया
Israel Hamas War: अलजजीरा ने आज अपने एक बयान में कहा है कि इजरायल के सुरक्षाकर्मियों ने वेस्ट बैंक के रमल्ला में मौजूद उनके दफ्तर पर छापा मारा और 45 दिन के अंदर इसे बंद करने का आदेश दिया। अलजजीरा ने कहा कि रविवार को इजरायल के सिपाही बिल्डिंग में आए और उन्होंने वेस्ट बैंक के ब्यूरो चीफ वलीद अल ओमरी को चैनल बंद करने का आदेश दिया है। अलजजीरा के वरिष्ठ पत्रकार वलीद अल उमर ने कहा कि उनसे सैनिको ने कहा कि अलजजीरा को 45 दिनों में बंद करने का अदालत का आदेश है। सैनिक ने अरबी में कहा कि मैं तुमसे कहता हूं कि अपने कैमरे बंद करो और इसी वक्त दफ्तर छोड़ दो। अलजजीरा के दफ्तर में यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है, जब इजरायल ने मई में देश के अंदर अल जजीरा के संचालन पर पाबंदी लगा दी थी और कहा था कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।
फिलिस्तीनी पत्रकार संघ ने फैसले की निंदा की
बता दें, पिछले साल इजरायल ने कहा था कि उसने अलजजीरा के एक पत्रकार इस्माईल अल घौल को हवाई हमले में मार दिया है। उसने कहा कि वह हमास के लिए काम करता था और इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले में हिस्सा लिया था। वहीं अलजजीरा ने आरोपों को गलत बताया था। वहीं इस बीच फिलिस्तीनी पत्रकार संघ ने इजरायल के इस कदम की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह मनमाना सैन्य निर्णय पत्रकारिता और मीडिया कार्यों के खिलाफ एक नया उल्लंघन है, जो फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ कब्जे के अपराधों को उजागर करता रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited