गाजा के शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला, फलस्तीन का दावा- कम से कम 16 लोगों की हुई मौत

Israel Palestinian Conflict: मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक विद्यालय पर बृहस्पतिवार को इजरायल के हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। अवदा अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि यह हमला नुसीरात के एक शरणार्थी शिविर पर हुआ। इस हमले में 32 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

इजरायल गाजा युद्ध

Israel Palestinian Conflict: मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक विद्यालय पर बृहस्पतिवार को इजरायल के हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नुसीरात शिविर में हमलाअवदा अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि यह हमला नुसीरात के एक शरणार्थी शिविर पर हुआ। इस हमले में 32 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इजराइली सेना ने तत्काल इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

हिजबुल्ला का अगले संभावित प्रमुख भी मारा गया

इजरायल ने दावा किया है कि उसने इस महीने की शुरुआत में बेरूत में हुए हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक नेता हाशिम सैफीद्दीन को मार गिराया था, जो पिछले महीने इजरायली हवाई हमले में मारे गए संगठन के प्रमुख हसन नसरल्ला की जगह ले सकता था। हालांकि, हिजबुल्ला की ओर से सैफीद्दीन के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है।

ब्रिक्स ने गाजा में युद्ध विराम की अपील की

ब्रिक्स देशों के नेताओं ने गाजा पट्टी में तत्काल व स्थायी युद्धविराम और ‘‘दोनों पक्षों’’ के बंधकों की रिहाई की बुधवार को अपील की।

End Of Feed