'काना शहर में हुए इजरायली हमले में मारे गए 15 लोग', लेबनान का दावा- बचाव अभियान जारी

Israel-Lebanon Conflict: लेबनान के दक्षिण काना शहर में इजरायल के हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है। इजरायली सेना ने मंगलवार देर रात काना में किए हमलों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेबनान के सिविल डिफेंस ने कहा कि एक इमारत के मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और बचाव प्रयास अब भी जारी हैं।

काना गांव

Israel-Lebanon Conflict: लेबनान के दक्षिण काना शहर में इजरायल के हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है। इस शहर का हिजबुल्ला के साथ अतीत में हुए संघर्षों के दौरान इजरायली हमलों में कई नागरिकों के मारे जाने का इतिहास रहा है।
इस बीच, इजरायल ने करीब एक सप्ताह बाद पहली बार बुधवार तड़के बेरूत के दक्षिण उपगनरों में हमले किए।
इजरायली सेना ने मंगलवार देर रात काना में किए हमलों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेबनान के सिविल डिफेंस ने कहा कि एक इमारत के मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और बचाव प्रयास अब भी जारी हैं।
End Of Feed