गाजा पर कैसे और किसका होगा शासन? नेतन्याहू से उनके मंत्री ही पूछ रहे सवाल, जंग के बीच सरकार पर भी संकट

Israel Hamas War: इजराइल के तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने गाजा में युद्ध के लिए नयी योजना नहीं अपनाने पर सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध पर नयी योजना नहीं अपनायी गई तो वह आठ जून को पद से इस्तीफा दे देंगे।

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Hamas War: हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे इजराइली प्रधानमंत्री दो मोर्चों पर घिर गए हैं। एक तरफ राफा में ऑपरेशन छेड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी आलोचना हो रही है तो वहीं गाजा को लेकर उनकी ही सरकार के मंत्री नेतन्याहू से बिफर गए हैं। यहां तक की सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अल्टीमेटम जारी कर समर्थन वापस लेने की धमकी तक दे डाली है। ऐसे में इजराइल में नेतन्याहू की सरकार पर संकट के बादल घिर आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इजराइल के तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने गाजा में युद्ध के लिए नयी योजना नहीं अपनाने पर सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध पर नयी योजना नहीं अपनायी गई तो वह आठ जून को पद से इस्तीफा दे देंगे। शनिवार को की गई उनकी घोषणा से सात महीने से अधिक समय से गाजा में युद्ध लड़ रहे इजराइल के नेतृत्व में विभाजन के संकेत मिलते हैं, जिसे हमास को खत्म करने और सात अक्टूबर के हमले में अपहृत कई बंधकों को रिहा कराने के अपने घोषित लक्ष्यों को पूरा करना बाकी है।

क्या है नाराजगी की वजह

बेनी गैंट्ज का कहना है कि नेतन्याहू ने गाजा के बाद राफा में जंग तो शुरू कर दी है, लेकिन युद्ध खत्म होने के बाद हमास केा बढ़ने से रोकने के लिए उनके पास कोई प्लान नहीं है। गैंट्स का कहना है कि गाजा पर जीत के बाद वहां शासन किस तरह का होगा ओर कौन राज करेगा, इसपर स्थिति साफ नहीं है। अगर नेतन्याहू इस पर कोई प्यान तैयार नहीं करते हैं तो वह इस गठबंधन वाली सरकार से अपने कदम वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा, एक तरफ इजराइली सैनिक हमास के खिलाफ बहादुरी दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों ने उन्हें युद्ध में भेजा, वे कायरता दिखा रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।
End Of Feed