इजरायल के अगले चार बंधकों को कब रिहा करेगा हमास? डोनाल्ड ट्रंप से दबाव बनाए रखने की अपील

Ceasefire Deal Updates: क्या इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम आगे भी जारी रहेगा या फिर दोबारा युद्ध शुरू हो जाएगा? सवाल ये है कि इजरायल के अगले चार बंधकों को हमास कब रिहा करेगा? हमास की ओर से रिहा किये जाने वाले अगले चार बंधकों के नामों की इजरायली प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इजरायल

Israel-Hamas Hostages Release Deal: गाजा में बंधक बनाये गए लोगों के रिश्तेदारों ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनके रिश्तेदारों की रिहाई के लिए दबाव बनाए रखने की अपील की।

इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम से जुड़ा बड़ा अपडेट

इजरायल और हमास के बीच छह सप्ताह का युद्धविराम छठे दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच, इजरायल के लोग उन चार बंधकों के नामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्हें गाजा में बंधक बनाए गए 90 से अधिक लोगों में से मुक्त किया जाएगा। हमास ने इस बारे में कोई सटीक सूचना जारी नहीं की है कि कितने बंधक अब भी जीवित हैं।

33 बंधकों को क्रमिक रूप से मुक्त किये जाने की उम्मीद

युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में, इजरायल द्वारा पकड़े गए सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को क्रमिक रूप से मुक्त किये जाने की उम्मीद है। रविवार को युद्ध विराम के पहले दिन, 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में पहले तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया गया। इस युद्धविराम ने गाजा में 15 महीने से जारी रहे युद्ध को फिलहाल रोक दिया है। गाजा में 47,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

End Of Feed