ऐसी बड़ी संस्था के आप लायक नहीं हैं, UN चीफ बात पर भड़के इजरायली राजदूत, मांगा इस्तीफा
Iarael Hamas War: संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाड एरडान ने कहा, 'इजरायल एवं यहूदी लोगों के खिलाफ भयंकार अत्याचार करने वालों के प्रति करुणा दिखाने वाले के साथ बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं है।' बता दें कि गुटरेस गाजा में इजरायल के हवाई हमलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवीय नियमों के उल्लंघन पर चिंता जताई।
हमास पर इजरायल के हमले जारी हैं।
Iarael Hamas War: संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाड एरडान ने इस संस्था के प्रमुख एंटोनियो गुटरेस का इस्तीफा मांग लिया है। गिलाड ने मंगलवार को कहा कि गुटरेस को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। रिपोर्टों के मुताबिक एरडान ने कहा कि 'बच्चें, महिलाओं एवं बुजुर्गों के सामूहिक नरसंहार के अभियान के पक्ष में दिखाई देने वाले यूएन के महासचिव इस संस्था का नेतृत्व करने के लायक नहीं हैं। मेरी मांग है कि वह तत्काल इस्तीफा दें।'
गुटरेस ने नियमों के उल्लंघन पर चिंता जताई
एरडान ने कहा, 'इजरायल एवं यहूदी लोगों के खिलाफ भयंकार अत्याचार करने वालों के प्रति करुणा दिखाने वाले के साथ बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं है।' बता दें कि गुटरेस गाजा में इजरायल के हवाई हमलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवीय नियमों के उल्लंघन पर चिंता जताई।
ये हमले अकारण नहीं हुए-गुटरेस
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि यह भी मानना महत्वपूर्ण है कि हमास द्वारा किए गए हमले अकारण नहीं हुए। फलस्तीन के लोगों को 56 वर्षों से घुटन भरे कब्जे का सामना करना पड़ रहा है। गुतारेस ने कहा कि उन्होंने अपनी ज़मीन को लगातार (यहूदी) बस्तियों द्वारा हड़पते और हिंसा से ग्रस्त होते देखा है। उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई। उनके लोग विस्थापित हो गए और उनके घर ध्वस्त कर दिये गए। अपनी दुर्दशा के राजनीतिक समाधान की उनकी उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं।
हमास को धरती से मिटा देना चाहिए-कोहेन
उन्होंने कहा, “लेकिन फलस्तीनियों की शिकायतों को हमास के भयावह हमलों से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। और वे भयावह हमले फलस्तीनी लोगों की सामूहिक दंड को उचित नहीं ठहरा सकते है।'' सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि वह “संयुक्त राष्ट्र महासचिव से नहीं मिलेंगे। सात अक्टूबर के नरसंहार” के बाद, संतुलित दृष्टिकोण के लिए कोई जगह नहीं है। हमास को धरती से मिटा देना चाहिए।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited