हो गया कंफर्म, इजराइल ने ही ईरान में दिया था उस हमले को अंजाम, जिसमें मारा गया था हमास का टॉप नेता इस्माइल हानिया

ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया को एक मिसाइल में मार गिराया गया था। इस हमले के बाद ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ गया था। अब इजराइल ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

ईराम में मारा गया था हमास का टॉप नेता इस्माइल हानिया

मुख्य बातें
  • इजराइल का बड़ा दावा, हानिया को उसी ने मारा
  • असद सरकार को गिराने में इजराइल का हाथ
  • ईरान के सहयोगियों को खत्म करने की कसम

कुछ महीनों पहले हमास के टॉप नेताओं में से एक इस्माइल हानिया को ईरान में मार गिराया गया था। तब से ही ये अटकलें थीं, ईरान दावा कर रहा था कि ये हमला इजराइल ने किया है, अब इजराइल ने खुद साफ कर दिया है कि उसी ने उस हमले को अंजाम दिया था, जिसमें इस्माइल हानिया मारा गया था। इस्माइल हानिया को उस हमले के बाद मारा गया था, जिसमें हमास के लड़ाके इजराइल के अंदर घुस आए थे और कई इजराइलियों को उठा ले गए थे।

इजराइल ने कई हमलों की बात स्वीकारी

इजराइल के रक्षा मंत्री ने पुष्टि की है कि इजराइल ने पिछली गर्मियों में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या की थी। पहली बार इजराइल ने इस्माइल हनीयेह की हत्या की बात स्वीकार की है, जिसकी जुलाई में ईरान में एक विस्फोट में मृत्यु हो गई थी। सोमवार को एक भाषण में, कैट्ज ने कहा कि हूती विद्रोही का हश्र भी वैसा ही होगा जैसा कि क्षेत्र में ईरानी नेतृत्व वाले गठबंधन के अन्य सदस्यों का हुआ है, जिसमें इस्माइल हानिया भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल ने हमास और हिजबुल्लाह के अन्य नेताओं को मार डाला है, सीरिया के बशर असद को गिराने में मदद की है और ईरान की विमान-रोधी प्रणालियों को नष्ट कर दिया है।

End Of Feed