Exclusive: हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों में बर्बाद हुआ इजरायल का किरयाट शिमोनाह, वार जोन से देखिए Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

Times Now ground report on Israel-Hezbollah war: टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता लेबनाई सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इजरायल के शहर किरयाट शिमोनाह पहुंचे। यहां से उन्होंने हिजबुल्ला के हमलों की भयानक दास्तां सुनाई। हिजबुल्ला इस शहर को निशाना बनाकर लगातार रॉकेट हमले किया है। इन हमलों में यह शहर पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।

इजरायल के शहरों को निशाना बनाकर रॉकेट हमले कर रहा हिजबुल्ला।

Israel-Hezbollah War: आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला को सबक सिखाने और उसका सफाया करने के लिए इजरायल लगातार बेरूत और उसके आसपास हवाई हमले कर रहा है। इजरायल की सेना आईडीएफ हिजबुल्ला के ठिकानों के खिलाफ जमीनी ऑपरेशन भी कर रही है। इजरायल के हवाई हमलों में हिज्बुल्ला के बड़े एवं टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। अब बाकी बचे कमांडरों को ठिकाने लगाने के लिए इजरायल हमले कर रहा है। हिजबुल्ला के खिलाफ इजरायल के हमलों में तेजी आ गई है। वहीं, अपने बचाव के लिए हिजबुल्ला भी इजरायल की तरफ रॉकेट दाग रहा है। उसके निशाने पर इजरायल के सीमा पर स्थित शहर हैं। हिजबुल्ला के हमलों में इजरायली शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है। जंग के इस मैदान की सटीक और प्रामाणिक जानकारी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में मौजूद है। टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता नेवहां से युद्ध का आंखों देख हाल सुनाया है।

किरयात शिमोनाह पर हुए रॉकेट हमले

टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता लेबनाई सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इजरायल के शहर किरयाट शिमोनाह पहुंचे। यहां से उन्होंने हिजबुल्ला के हमलों की भयानक दास्तां सुनाई। हिजबुल्ला इस शहर को निशाना बनाकर लगातार रॉकेट हमले किया है। इन हमलों में यह शहर पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। मकान और उसके अंदर की सारी चीजें जलकर राख हो गई हैं। विध्वंस के दृश्य चारों तरफ देखे जा सकते हैं। हिज्बुल्ला की तरफ से लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं। इन हमलों को देखते हुए लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन उनमें किसी तरह का डर नहीं है, उनमें जोश देखा जा रहा है। हमला होने पर हाईफा अलॉर्म बजते हैं जिसके बाद लोग सुरक्षित ठिकानों पर चले जाते हैं।

हाईफा भी है निशाने पर

इजरायल का हाईफा शहर हमास और हिजबुल्ला दोनों के निशाने पर है। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल के जिन शहरों में नरसंहार एवं कत्लेआम किया, उसमें हाईफा भी शामिल है। हमास के आतंकियों ने बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं किसी को भी नहीं बख्शा। यहां तक कि तीन और आठ महीने के बच्चों पर हैवानियत की।
End Of Feed