नेतन्याहू के करीबी आ रहे भारत, दौरे से पहले कहा- मुंबई हमले के साजिशकर्ता चुकाएंगे भारी कीमत

शिन बेट के पूर्व अधिकारी ओहाना ने आतंकवाद के खतरे को एक साझा चिंता बताते हुए कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए सभी प्रगतिशील देशों को एक साथ आने की जरूरत है।

इस्राइली संसद के अध्यक्ष आमिर ओहाना

इस्राइली संसद के अध्यक्ष ने भारत की अपनी पहली यात्रा से पहले कहा है कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को इसकी भारी कीमत चुकानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई दोनों देशों के लिए साझा चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी विश्वासपात्र आमिर ओहाना पिछले साल दिसंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर 31 मार्च से चार दिनों के लिए भारत की यात्रा करेंगे।

भारत और इस्राइल दोनों ही आतंकवाद का सामना करते हैं

शिन बेट (इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) के पूर्व अधिकारी ओहाना ने आतंकवाद के खतरे को एक साझा चिंता बताते हुए कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए सभी प्रगतिशील देशों को एक साथ आने की जरूरत है। ओहाना ने कहा कि भारत और इस्राइल दोनों ही आतंकवाद की समस्या का सामना करते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई एक संयुक्त लड़ाई है। ओहाना ने कहा कि हम सभी को 2008 में मुंबई में हुए घृणित आतंकवादी हमले याद है, जिसमें 207 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें 178 भारतीय थे। मारे गए विदेशियों में दुर्भाग्य से इजराइली और यहूदी भी थे, जो चबाड हाउस में आए थे।

End Of Feed