Turkey Istanbul Blast:तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बड़ा ब्लास्ट, 6 की मौत, 80 से ज्याद घायल,तबाही का मंजर-Video

Istanbul Blast: तुर्की की राजधानी से रविवार शाम को एक बड़ी खबर आई है, यहां की राजधानी इस्तांबुल के बेहद व्यस्त इलाके से सामने आई है, हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

BLAST IN  Istanbul TURKEY

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में भीषण धमाका हुआ (फोटो साभार-AP)

मुख्य बातें
  • तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में भीषण धमाका हुआ
  • ये धमाका इस्तांबुल के लोकप्रिय पैदल यात्री इस्तिकलाल एवेन्यू पर सामने आया
  • विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं, ना ही फिलहाल किसी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है

Turky Istanbul Blast: तुर्की के शहर इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में भीषण धमाका हुआ है, इस घटना से वहां भारी अफरातफरी मच गई है वहां की स्थानीय मीडिया की माने तो ये ब्लास्ट राहगीरों से भरी रहने वाली सड़क पर पेश आया है फिलहाल इस हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर है। इस्तांबुल के गवर्नर ने कहा, इस्तांबुल के मुख्य पैदल पथ पर विस्फोट में 6लोगों की मौत, 80 से ज्यादा जख्मी हैं।

वहीं हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, चूंकि ये धमाका राहगीरों से भरी रहने वाली सड़क पर हुआ है ऐसे में घायलों का तादाद और मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

घायलों की संख्या बढ़कर 81 हुई तुर्की के उपराष्ट्रपति, फ़ुअट ओकटे ने एक टेलीविज़न बयान में घटना स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि घायलों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है, जिसमें दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है। उनके अनुसार, विस्फोट में मारे गए छह पीड़ितों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य की अस्पतालों में मौत हो गई।

इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट स्थानीय समयनुसार शाम चार बजकर 20 पर हुआ और घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कई जख्मी हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, विस्फोट का कारण अभी साफ नहीं है। इंस्‍ताबुल में हुए धमाके का CCTV फुटेज सामने आया है तकसीम चौक पर भीड़ के बीच हुआ ब्‍लास्‍ट-

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्तांबुल विस्फोट पर शोक व्यक्त किया

फिलहाल तक किसी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है

इस ब्लास्ट के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी और एंबुलेंस घटनास्थल पर हैं और तेजी से राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। ये धमाका इस्तांबुल के लोकप्रिय पैदल यात्री इस्तिकलाल एवेन्यू पर सामने आया है, ऐसा मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है, विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है ना ही फिलहाल तक किसी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ऑनलाइन पोस्ट की गई वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर मुड़े और भागने लगे।अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

तुर्किये में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है। प्रसारक 'सीएनएन तुर्क' ने कहा कि 11 लोग जख्मी हुए हैं। एवेन्यू भीड़-भाड़ वाला मार्ग है जो स्थानीय लोगों और सैलानियों में लोकप्रिय है। यहां पर कई दुकानें और रेस्तरां हैं। तुर्किये में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited