हो गया कंफर्म, रूस ने ही मार गिराया था अजरबैजान का विमान, पक्षियों से नहीं हुई थी टक्कर

अजरबैजान का जो प्लेन क्रैश हुआ था उसमें चालक दल के पांच सदस्यों समेत 67 पैसेंजर सवार थे। पहले कहा गया था कि प्लेन पक्षियों को झुंड़ से टकरा गया था जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी, इसी दौरान प्लेन क्रैश कर गया था।

रूस ने ही मार गिराया था अजरबैजान का प्लेन

मुख्य बातें
  • अजरबैजान प्लेन क्रैश में रूस का हाथ
  • रूस के ही हमले में क्रैश हुआ था विमान
  • पुतिन भी मांग चुके हैं माफी

कजाकिस्तान में जो अजरबैजान का प्लेन क्रैश हुआ था, वो पक्षियों के झुंड़ से टकराने की वजह से नहीं बल्कि रूस के हमलों के कारण हुआ था। अब रूस की इस गलती से पर्दा उठ गया है। हालांकि पुतिन ने पहले ही बिना स्वीकार किए इस घटना के लिए माफी मांगी थी, लेकिन अब अजरबैजान ने ही साफ कर दिया है कि रूस के हमले के कारण ही प्लेन गिरा था।

अजरबैजान के राष्ट्रपति ने स्वीकारा

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार को कहा कि पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजानी विमान को रूस ने मार गिराया था, हालांकि ऐसा अनजाने में हुआ था। अलीयेव ने अजरबैजान के सरकारी टेलीविजन को बताया कि विमान पर रूस की जमीन से हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि विमान को जानबूझकर नहीं गिराया गया था। उन्होंने हालांकि रूस पर कई दिनों तक इस मामले को दबाये रखने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

End Of Feed