पाकिस्तान में कब होगा आम चुनाव की तारीख का ऐलान? EC ने कहा- ये संभव नहीं

Pakistan General Election Update: पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब तो वहां होने वाले आम चुनाव के नतीजों के बाद ही मिलेगा, मगर इस बीच निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ये कहा है कि पाकिस्तान में आम चुनावों के लिए कोई निश्चित तारीख बता पाना संभव नहीं है।

आम चुनावों के लिए कोई निश्चित तारीख बता पाना संभव नहीं- पाक EC। (तस्वीर- Wikimedia Commons)

Pakistan News: पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने कहा है कि आम चुनावों के लिए कोई निश्चित तारीख बता पाना तकनीकी कारणों से संभव नहीं है। एक दिन पहले ही देश के राजनीतिक दलों ने आयोग से चुनाव की निश्चित तारीख बताने की मांग की थी। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया था कि चुनाव ‘जनवरी, 2024 के आखिरी हफ्ते’ में कराये जाएंगे। आगामी चुनाव की निश्चित तारीख नहीं बता पाने को लेकर आयोग निशाने पर आ गया है।

संबंधित खबरें

'आधिकारिक घोषणा करना फिलहाल असंभव'

संबंधित खबरें

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आम चुनाव की तारीख की आधिकारिक घोषणा करना ‘तकनीकी रूप से संभव’ नहीं है। डॉन अखबार की शनिवार की खबर के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि ऐसा करने से औपचारिक प्रक्रिया तुरंत शुरू करने की आवश्यकता पड़ेगी तथा चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने की बाध्यता होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed