इमरान खान को अब समझ में आया बाजवा क्यों करते थे नापंसद, प्लेबॉय का किया जिक्र

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के मुखिया इमरान खान ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा उनके साथ डबल गेम खेल रहे थे। उन्होंने कुछ गलती की जिसका खेद है।

इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम

पाकिस्तान के पूर्व पीएम और तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान(pti chief imran khan) सेना प्रमुख रहे कमर जावेद बाजवा(qamar javed bajwa) पर पहले भी निशाना साधते रहे हैं। निशाना यूं कहें कि आलोचना के क्रम में उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही थी तो उससे पहले बाजवा के साथ अंतिम बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने प्लेबॉय कहा था। बता दें कि प्लेबॉय का मतलब कामचोर या गैरजिम्मेदार शख्स होता है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में जो कुछ गंदे ऑडियो सामने आए हैं उसके जरिए उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई। आखिर इस तरह के ऑडियो और वीडियो के जरिए हम अपने नौजवानों को किस तरह का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

मुझे समझते थे प्लेबॉय-इमरान खान

संबंधित खबरें

पाकिस्तान में इमरान खान से जुड़ी लीक ऑडियो और वीडियो पर सियासत भी जोरों पर है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री यानी गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने दावा किया है कि जो ऑडियो क्लिप पब्लिक डोमेन में हैं वो बनाए गए नहीं हैं बल्कि वास्तविक हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में इमरान से जुड़े वीडियो भी सामने आएंगे।इमरान खान 2022 की मीटिंग का जिक्र करते हुए कमर जावेद बाजवा के बारे में बताया कि उन्होंने कहा कि पीटीआई के कुछ लोगों के ऑडियो उनके पास हैं। यही नहीं आप गैर जिम्मेदार शख्स रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां वो अतीत में प्लेबॉय थे और कभी दावा भी नहीं किया कि वो फरिश्ता हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed