इटली की PM का डीपफेक वीडियो: PM मेलोनी ने मुआवजा मांगा, पोर्न स्टार के चेहरे पर लगाया था उनका चेहरा
Giorgia Meloni : अभियोजन पक्ष का दावा है कि इस वीडियो को अमेरिका के एक पोर्नग्राफिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया और तब से कई महीनों तक इसे लाखों बार देखा गया। मेलोनी की कानूनी टीम का कहना है कि जुर्माना की मांग 'सांकेतिक' है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी।
Giorgia Meloni Deepfake video : अपने पोर्नोग्राफिक डीपफेक वीडियो मामले में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 1 लाख यूरो, यानी करीब 90 लाख रुपए का मुआवजा मांगा है। आरोपियों ने डीपफेक से उनका वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट किया था। जांचकर्ताओं का दावा है कि दो व्यक्तिों ने डीपफेक का इस्तेमाल करते हुए एक पोर्न वीडियो बनाया। इस वीडियो में उन्होंने मेलोनी का चेहरा दूसरी महिला पर लगाकर इंटरने पर अपलोड कर दिया। रिपोर्टों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने 50 साल के व्यक्ति और उसके 73 साल के पिता पर मानहानि का आरोप तय किया है।
मोबाइल फोन ट्रैक करते हुए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोन को ट्रैक करते हुए उन तक पहुंची। वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने के लिए इसी स्मार्टफोन का इस्तेमाल हुआ था। यह पोर्न वीडियो मेलोनी के प्रधानमंत्री बनने से पहले यानी 2022 का है। इटली में मानहानि के कुछ मामले आपराधिक हैं और इनमें जेल की सजा हो सकती है। इस मामले में दो जुलाई को मेलोनी की गवाही होनी है।
अमेरिका में पोर्नवेबसाइट पर अपलोड हुआ था वीडियो
अभियोजन पक्ष का दावा है कि इस वीडियो को अमेरिका के एक पोर्नग्राफिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया और तब से कई महीनों तक इसे लाखों बार देखा गया। मेलोनी की कानूनी टीम का कहना है कि जुर्माना की मांग 'सांकेतिक' है। टीम का कहना है कि मुआवजे के रूप में मिलने वाली राशि पुरुष हिंसा का शिकार हुईं महिला को राहत देने में किया जाएगा।
महिलाएं आवाज उठाने से नहीं डरें-मेलोनी की वकील
मेलोनी की वकील मारिया गिउलिया मारोंगिउ ने कहा- प्रधानमंत्री जो मुआवजा मांग रही हैं वो प्रतीकात्मक है। इस मुआवजे का लक्ष्य इस तरह के अपराध का शिकार हुईं महिलाओं को संदेश देना है कि वे आवाज उठाने से बिल्कुल न डरें। यदि मुआवजा दिया जाता है, तो वह हिंसा का शिकार हुई महिलाओं की मदद के लिए एक कोष में राशि दान करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
भारत से पंगा लेना कनाडा के पीएम को पड़ गया भारी? भारी असंतोष के बीच जस्टिन ट्रूडो को देना पड़ सकता है इस्तीफा
'शेख हसीना को 12 फरवरी तक गिरफ्तार करें': बांग्लादेश की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ जारी किया दूसरा वारंट
उत्तर कोरिया का अपने दुश्मनों को संदेश, ब्लिंकेन के दौरे के समय जापान की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल
कनाडा की सियासत में होने लगी भारी उठापटक, पीएम ट्रूडो दे सकते हैं पद से इस्तीफा
इजरायल के पावर प्लांट पर हूतियों ने किया रॉकेट से हमला, जानिए कितना हुआ नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited