G-7 के पहले सत्र में मेलोनी ने PM मोदी के एजेंडे को आगे बढ़ाया, आपुलिया में समिट कराने की वजह भी बताई

Italian PM Meloni : खास बात यह है कि समारोह के पहले दिन यानी उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे को आगे बढ़ाया। उन्होंने ग्लोबल साउथ पर बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के चलते ही ग्लोबल साउथ को जी-20 का सदस्य बनाने पर सहमति बनी।

जी-7 का इस बार मेजबानी इटली कर रहा है।

Italian PM Meloni : दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक सम्मेलन G-7 की शुरुआत गुरुवार को इटली के आपुलिया में हुई। 13 से 15 जून तक तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन के लिए इसके सदस्य देश के राष्ट्राध्यक्ष यहां पहुंचे। मेहमानों के आयोजन स्थल पहुंचने पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। खास बात यह है कि समारोह के पहले दिन यानी उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे को आगे बढ़ाया। उन्होंने ग्लोबल साउथ पर बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के चलते ही ग्लोबल साउथ को जी-20 का सदस्य बनाने पर सहमति बनी।

अपने 50 साल पूरे करने जा रहा G-7

इटली की पीएम ने जिक्र करते हुए कहा कि जी-7 अपने गठन के 50 साल पूरे करने जा रहा है। इन विगत दशकों में वैश्विक समस्याओं का हल निकालने में इस समूह ने बड़ी भूमिका निभाई है। खासकर स्वतंत्रता और लोकतंत्र को चुनौती देने वाली ताकतों से निपटा गया है।

समिट के लिए आपुलिया को चुनने की वजह बताई

मेलोनी ने कहा, 'इटली ने इस समिट का आयोजन कराने के लिए आपुलिया इलाके को चुना। यह कोई संयोग नहीं बल्कि इसकी भी एक वजह है। मेजबानी स्थल के रूप में इसका चुनाव हमने इसलिए किया क्योंकि यह इलाका इटली के दक्षिण में पड़ता है। समारोह के मेजबान के रूप में हम एक संदेश देना चाहते थे। हमारी इच्छा ग्लोबल साउथ के देशों के साथ अपना संवाद मजबूत बनाने की है।'
End Of Feed