रिजॉर्ट में PM मोदी से बेहद गर्मजोशी से मिलीं जॉर्जिया मेलोनी, G-7 समिट में शरीक होने इटली पहुंचे हैं प्रधानमंत्री, Video
PM Modi at G 7 Summit : भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत और वैश्विक मंच पर बढ़ते कद की वजह से भारत करीब एक दशक से इस विशिष्ट समूह की बैठक में बतौर आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होता रहा है। यह 11वीं बार है जब भारत को इस बैठक के लिए निमंत्रण मिला है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया
PM Modi at G-7 Summit : दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इटली पहुंच गए। जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार इटली कर रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष अपुलिया क्षेत्र के लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया पहुंचे। यहां इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मेहमानों का स्वागत बेहद गर्मजोशी से किया। यहां मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत शानदार एवं गर्मजोशी भरे अंदाज में किया। इस दौरान दोनों नेताओं की केमेस्ट्री देखते बनी।
पीएम मोदी का स्वागत करने से पहले मेलोनी ने जापान के पीएम फूमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का स्वागत किया।
11वीं बार भारत समिट का हिस्सा
बता दें कि जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया क्षेत्र में लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। बैठक में यूक्रेन में युद्ध और गाजा संघर्ष का मुद्दा छाये रहने की संभावना है। भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत और वैश्विक मंच पर बढ़ते कद की वजह से भारत करीब एक दशक से इस विशिष्ट समूह की बैठक में बतौर आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होता रहा है। यह 11वीं बार है जब भारत को इस बैठक के लिए निमंत्रण मिला है।
जी-7 के देशों के नेताओं से अलग से मिलेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत वार्षिक जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह इटली के लिए हुए। शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी की मुलाकात जी-7 के देशों के नेताओं के साथ होगी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि समिट में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात हो सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से हो सकती है मुलाकात
इटली ने 14 जून को होने वाले 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को 'आउटरीच कंट्री' के तौर पर आमंत्रित किया है। क्वात्रा ने मोदी की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, हालांकि द्विपक्षीय या फिर अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठकों के विवरण पर अभी कार्य किया जा रहा है। सुलिवन ने एयर फोर्स वन में सवार संवाददाताओं से कहा कि बाइडन ने मोदी से फोन पर बात की थी और चुनाव परिणाम व तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited