होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रिजॉर्ट में PM मोदी से बेहद गर्मजोशी से मिलीं जॉर्जिया मेलोनी, G-7 समिट में शरीक होने इटली पहुंचे हैं प्रधानमंत्री, Video

PM Modi at G 7 Summit : भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत और वैश्विक मंच पर बढ़ते कद की वजह से भारत करीब एक दशक से इस विशिष्ट समूह की बैठक में बतौर आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होता रहा है। यह 11वीं बार है जब भारत को इस बैठक के लिए निमंत्रण मिला है।

italian president giorgia meloni receives indian pm narendra modiitalian president giorgia meloni receives indian pm narendra modiitalian president giorgia meloni receives indian pm narendra modi

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया

PM Modi at G-7 Summit : दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इटली पहुंच गए। जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार इटली कर रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष अपुलिया क्षेत्र के लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया पहुंचे। यहां इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मेहमानों का स्वागत बेहद गर्मजोशी से किया। यहां मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत शानदार एवं गर्मजोशी भरे अंदाज में किया। इस दौरान दोनों नेताओं की केमेस्ट्री देखते बनी।

पीएम मोदी का स्वागत करने से पहले मेलोनी ने जापान के पीएम फूमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का स्वागत किया।

11वीं बार भारत समिट का हिस्सा

बता दें कि जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया क्षेत्र में लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। बैठक में यूक्रेन में युद्ध और गाजा संघर्ष का मुद्दा छाये रहने की संभावना है। भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत और वैश्विक मंच पर बढ़ते कद की वजह से भारत करीब एक दशक से इस विशिष्ट समूह की बैठक में बतौर आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होता रहा है। यह 11वीं बार है जब भारत को इस बैठक के लिए निमंत्रण मिला है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज